28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के बाद टैक्स जमा राशि में आयी गिरावट, कारोबारी प्रतिष्ठानों और कागजातों की होगी जांच

देवघर : नोटबंदी के बाद से व्यापारियों द्वारा कम मात्रा में टैक्स जमा करने की वजह से सरकारी राजस्व में भारी गिरावट देखी गयी है. राजस्व में वृद्धि के लिए वाणिज्य कर आयुक्त ने राज्य के सभी अंचल के उपायुक्तों को ऐसे व्यापारियों को चिह्नित कर उनके प्रतिष्ठानों के कागजातों को खंगालने का निर्देश दिया […]

देवघर : नोटबंदी के बाद से व्यापारियों द्वारा कम मात्रा में टैक्स जमा करने की वजह से सरकारी राजस्व में भारी गिरावट देखी गयी है. राजस्व में वृद्धि के लिए वाणिज्य कर आयुक्त ने राज्य के सभी अंचल के उपायुक्तों को ऐसे व्यापारियों को चिह्नित कर उनके प्रतिष्ठानों के कागजातों को खंगालने का निर्देश दिया है.

ताकि गत वर्ष के मुकाबले उनके कर संग्रहण में कमी की असली बात सामने आ सके. यदि किसी व्यवसायी के अपने व्यवसाय में लाभ का अंश बढ़ रहा है अौर उसके द्वारा कर संग्रहण में कमी आने की वास्तविक स्थिति को खंगालने का काम करेंगे. यदि टैक्स चोरी का मामला सामने आयेगा तो उस व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पेनल्टी भी तय की जाएगी.

वाणिज्य कर डीसी ने गठित की टीम
इस बावत विभागीय आयुक्त ने वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल के उपायुक्त धीरजू हज्जाम के नाम पत्र ने टीम गठित कर अभियान शुरू किया है. विभागीय सूत्रों की माने तो विभागीय पदाधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में देवघर अंचल क्षेत्र के तकरीबन 150 व्यवसायियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने निगेटिव कर संग्रह किया है. अभियान के तहत पहले दिन कास्टर टाउन इलाके में अवस्थित एक बड़े व्यवसायी के दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों के कागजातों को खंगालने का काम किया गया. जबकि शुक्रवार को पुन: शहर के दूसरे इलाके के दो व्यवसायियों के कागजातों को खंगालने का काम किया गया. इस अभियान में वाणिज्य कर पदाधिकारी शैलेश श्रीवास्तव, सपूतलाल मेहरा, जयकरण प्रसाद समेत कई अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें