19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष समेत 16 नामजद व 600 अज्ञात पर प्राथमिकी

पुनासी की भिड़ंत. दूसरे दिन भी गरमाया रहा मामला, प्रशासन ने लगाया भीड़ उकसाने व पुलिस पर हमला का आरोप देवघर : पुनासी जलाशय योजना के कार्यस्थल पर पुलिस-प्रशासन की टीम पर हुए हमला व वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त सीओ शैलेश कुमार ने जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

पुनासी की भिड़ंत. दूसरे दिन भी गरमाया रहा मामला, प्रशासन ने लगाया भीड़ उकसाने व पुलिस पर हमला का आरोप
देवघर : पुनासी जलाशय योजना के कार्यस्थल पर पुलिस-प्रशासन की टीम पर हुए हमला व वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त सीओ शैलेश कुमार ने जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामले में जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान सहित उसके पिता फनीन्द्र कुमार, मां सुशीला देवी, कामदेव पासवान, कारु पासवान, सुभाष राम, कुसैया निवासी अर्जुन यादव, शाहीद खान, महबूब खान, निजाम खान, आस्ता निवासी विनोद यादव, खेरवा निवासी जयप्रकाश राय, पथरघटा निवासी फुलो यादव, बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के योगिया वर्तमान जसीडीह थाना क्षेत्र के नोखिल निवासी युगल किशोर राय, मानिकपुर निवासी गुलाब यादव व अज्ञात करीब 500-600 समर्थकों को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों में जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान व शाहीद खान को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के पूर्व गिरफ्तार आरोपितों जिप उपाध्यक्ष संतोष व शाहीद को चेकअप के लिये सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दोनों ने तबीयत बिगड़ने की बात कही. तत्काल जिप उपाध्यक्ष संतोष को ऑक्सीजन लगाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर को उसने सीने में दर्द की बात कही. इसके बाद पल्स, बीपी, सूगर जांच कराया गया. डॉक्टरों ने संतोष के हल्का सूगर बढ़ने की बात कहते हुए अन्य जांच कराने की सलाह दी. तत्काल संतोष को सदर अस्पताल के आइसीयू में भरती कर इलाज किया जा रहा है.
मेडिकल चेकअप के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोपित शाहीद को पेशी के लिये फीट करार देते हुए कोर्ट भेजा. कोर्ट के आदेश पर जसीडीह थाना की पुलिस ने आरोपित शाहीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर सदर अस्पताल में भरती जिप उपाध्यक्ष संतोष से मिलने पोड़ेयाहाट विधायक सह जेवीएम के वरीय नेता प्रदीप यादव सहित जिप अध्यक्ष के पति अशोक राय, जिप सदस्य बिरजु राउत, महेंद्र यादव, मुखिया सह जेवीएम जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह भी मिलने पहुंचे.
क्या है प्राथमिकी में
पुनासी जलाशय योजना में विस्थापित मांग को लेकर कार्य बाधित कर दिया था. करीब 150-200 समर्थकों के साथ मिलकर निणण कार्य में लगे मशीनों को वापस करा दिया गया था.
जिला प्रशासन द्वारा संतोष पासवान से वार्ता करशांतिपूर्वक समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा था. किंतु वे लोग मांगों पर अडिग थे. चार जनवरी को कार्य प्रारंभ कराया गया. विधि-व्यवस्था संधारण में सीओ के अलावे एसडीओ, एसडीपीओ, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, लघु सिंचाई विभाग के कई अभियंता, पुनासी डिविजन के अभियंताओं व संवेदक विजेता कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर धनंजय कुमार सिंह व काफी संख्या में पुलिस-बल मौजूद थे.
करीब 3:15 बजे मशीन लगाकर कार्य प्रारंभ कराया गया था तभी समर्थकों के साथ बाघमारी में उपस्स्थित संतोष पासवान सभी से पुलिस-प्रशासन के खिलाफ उत्तेजित नारे लगवा रहे थे व भीड़ को हमला के लिये उकसा रहे थे. एसडीओ द्वारा कार्यस्थल पर आसपास क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कराया गया था, जिसका लाउडीस्पीकर से प्रसारण भी कराया जा रहा था. इसी दौरान 500-600 लोगों की भीड़ लाठी-डंडा, तीर-धनुष, इंट-पत्त्थर से लैस परियोजनास्स्थल पर दौड़ते आये. पुलिस-प्रशासन पर हमला कर जान मारने की बात कह रहे थे. कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आयी. कुछ लोगों द्वारा भीड़ में फायरिंग भी किया गया.
भीड़ से संयम बरतने व 144 लागू रहने की अपील किये जाने पर भी स्स्थिति बेकाबू रहा. इस दौरान अश्रु गैस के गोले छोड़ने व स्स्थिति नियंत्रित करने के लिये हल्की लाठी भी चलवायी गयी. भीड़ तितर-बितर होकर भाग रही थी, तभी संतोष व शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया. भीड़ द्वारा हाइवा व जीप का शीशा भी फोड़ा गया. पुलिस ने मौके पर एक एक स्कॉर्पियो (जेएच 11 सी 0001) सहित दो लाउडीस्पीकर, 10 लाठी व 25 जोड़ा महिला-पुरुष के चप्पल बरामद किया गया है. प्राथमिकी में यह भी आरोप है कि धरना-प्रदर्शन करने की कोई पूर्व अनुमति सक्षम पदाधिकारी से नहीं ली गयी थी.
संतोष के पिता पर सूत्रधार का आरोप
प्राथमिकी में जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान के पिता फनीन्द्र कुमार को घटना का सूत्रधार बनाया गया है. फनीन्द्र पर लोगों को बरगलाने और घटनास्स्थल पर उपस्स्थित रहे बिना घटना को अंजाम दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया है.
जसीडीह : बुधवार को पुनासी डैम पर पुलिस की ओर से विस्थापितों पर की गई आंसू गैस के प्रयोग व लाठी चार्ज की घटना को लेकर गुरुवार को झाविमो विधायक सह महासचिव प्रदीप यादव ने पुनासी के समीप बाधमारी गांव पहुंचे. इस दौरान श्री यादव पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी घटना से अवगत हुए. श्री यादव ने विस्थापितों के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. पुलिस-प्रशासन जितनी इच्छा हो वे अपनी बर्बरता कायम रखें, फिर भी विस्थापित अपनी हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगें.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ लोगों के ईशारे पर पुलिस पुनासी में काम कर रही है, इससे डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि विस्थापितों को हाइकोर्ट के शरण में जाने की जरूरत है. विस्थापितों के अंदोलन को आगे ले जाने के लिए सात जनवरी को समाहरणालय के समक्ष झाविमो के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन की बर्बरता विस्थापितों पर चलती रही तो विधानसभा सत्र में विस्थापितों की समस्या से सरकार को अवगत कराकर न्याय दिलायेगें.
लगाया सरकार पर आरोप : श्री यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस के लाठी से बूढ़े, महिला व बच्चे अधिक संख्या में घायल हुए हैं, इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इसके लिए वस्थिापितों को कोर्ट का शरण लेना होगा.
2013 नई विस्थापन नीति के तहत अगर अधिग्रहित जमीन पर सरकार पांच सालों के अंदर भौतिक रूप से कब्जा नहीं कर पाती है तो जमीन का मालिकाना हक रैयतों के पास होगा. राज्य सरकार की नीति के बारे में कहा कि सरकार अधग्रिहण के लिए अधिकतर स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर रैयतों पर गोली चलाकर जमीन अधग्रिहण कर रही है इस मौके पर झाविमो जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विपीन देव, फनिंद्र कुमार, विनोद वर्मा, अर्जुन यादव, सुशीला देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें