23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का समुचित विकास ही राजनीतिक उद्देश्य

सोनारायठाढ़ी/सारवां : राज्य संपोषित योजना के तहत जरमुंडी के विधायक बादल ने गुरुवार को प्रखंड के बिहायी मोड़ से तालझारी तक जाने वाली सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. लगभग पांच किमी लंबी यह सड़क 90 लाख की लागत बननी है. मरम्मत के अभाव में सड़क काफी जर्जर हो चुका था. बादल ने कहा […]

सोनारायठाढ़ी/सारवां : राज्य संपोषित योजना के तहत जरमुंडी के विधायक बादल ने गुरुवार को प्रखंड के बिहायी मोड़ से तालझारी तक जाने वाली सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. लगभग पांच किमी लंबी यह सड़क 90 लाख की लागत बननी है. मरम्मत के अभाव में सड़क काफी जर्जर हो चुका था. बादल ने कहा की क्षेत्र का समुचित विकास करना ही उनका राजनीतिक उद्देश्य है.
विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं दी जाएगी. ग्रामीणों ने विधायक से खोपचवा से मधुवन जाने वाली सड़क तथा लखोरिया मोड़ से सोनारायठाढ़ी जाने वाली सड़क मरम्मत कराने की मांग की. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि टिकेश्वर यादव, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, जेई निहार रंजन, कुशुमथर पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार गौरव, बसंत कुमार यादव, महेंद्र यादव, त्रिपुरारी यादव, जन अधिकार मोर्चा के अजय कुमार, नजाबुल अंसारी, आलम अंसारी, बहारूदीन अंसारी, जरका वन पंचायत के उप मुखिया दिलीप मंडल, जसीम अली, ओंकार पाठक, जगदीश नौनीयां, खेमलाल मंडल, छोटेलाल यादव, अनिल राउत, दीपक कुमार आदि थे.
सारवां प्रतिनिधि के अनुसार, राज्य संपोषित योजनाअंतर्गत दोंदिया हटिया से दोंदिया कब्रिस्तान वाया काशीटांड़ तक डेढ़ किलोमीटर पथ का शिलान्यास क्षेत्र के विधायक बादल ने गुरुवार को किया. बादल ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. अब तक 219 नये ट्रांसफाॅर्मर विभिन्न गांवों में लगवाये जा चुके हैं व अंधेरे से ग्रस्त ग्रामीणों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी गई. आगे भी विकास कार्य किया जा रहा है.
ग्रामीण सड़कों को आरइइओ के तहत कालीकरण व पीसीसी कराया जा रहा है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नरेश वर्मा, मुखिया अशोक वर्मा, पंसस गंगाधर वर्मा, समाजसेवी लालू मिश्रा, पूर्व जिस सदस्य जितेंद्र सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें