Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में 27 घायल
त्रिकूट में चाकूबाजी हावड़ा का युवक घायल देवघर. मोहनपुर थानांतर्गत पर्यटक स्थल त्रिकूट पहाड़ पर कुछ युवक एक युवती को देखकर फब्तियां कस रहे थे. उक्त हरकत का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता हावड़ा निवासी किशन गुप्ता को आरोपितों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों के साथ किशन इलाज […]
त्रिकूट में चाकूबाजी हावड़ा का युवक घायल
देवघर. मोहनपुर थानांतर्गत पर्यटक स्थल त्रिकूट पहाड़ पर कुछ युवक एक युवती को देखकर फब्तियां कस रहे थे. उक्त हरकत का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता हावड़ा निवासी किशन गुप्ता को आरोपितों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों के साथ किशन इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा.
किशन ने बताया कि अपने संबंधी के घर वह नगर थानांतर्गत जलसार रोड मुहल्ले में आया है. नववर्ष के माैके पर परिजनों-संबंधियों के साथ वह घूमने त्रिकूट पहाड़ पहुंचा था. उसी दौरान छेड़खानी कर रहे युवकों का प्रतिरोध करने पर एक ने उसके दायें हाथ में चाकू मार कर घायल कर दिया. किशन के अनुसार वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से उसने शिकायत भी की थी, किंतु कोई उसकी मदद में आगे नहीं आया. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताते हुए मामले की सूचना नगर थाना को भेज दी है.
देवघर. पहली जनवारी को अलग-अलग बाइक दुर्घटना में तीन युवकों के घायल होने का मामला सामने आया है. पहली घटना तपोवन के समीप हुई, जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल तपोवन के गौरा निवासी सिकंदर यादव व ब्रह्मपुरा निवासी नीरज यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उधर, एक अन्य दुर्घटना में कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी फैजल खान भी घायल हो गया. साथियों द्वारा फैजल को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement