देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर से सटे नाथबाड़ी की जमीन का मामला मंदिर प्रबंधन ने भू-अजर्न विभाग के पास भेज दिया है. देवघर सीओ द्वारा नाथबाड़ी की जमीन का सर्वे व मापी कर रिपोर्ट सौंपने के बाद मंदिर प्रबंधन ने भू-अजर्न विभाग को प्राक्कलन तैयार करने की जिम्मेवारी दी है.
भू-अजर्न विभाग अब नाथबाड़ी की जमीन अधिग्रहण के लिए प्राक्कलन तैयार करेगी व इसके अनुसार मुआवजे की राशि तय होगी. भू-अजर्न विभाग द्वारा प्राक्कलन प्रस्ताव सौंपने के बाद इसकी अधिसूचना जारी होगी.
कुल 31,680 हजार स्क्वायर फीट में नाथबाड़ी की जमीन
देवघर सीओ द्वारा पिछले दिनों कराये गये सर्वे के अनुसार में नाथबाड़ी के अधीन कुल 31,680 स्क्वायर फीट जमीन है. इसमें 22 हजार स्क्वायर फीट जमीन नाथबाड़ी में खाली अवस्था में है. जबकि आठ हजार स्क्वायर फीट जमीन पर कई दुकानें अवस्थित है. शेष 1680 स्क्वायर फीट जमीन पर नाथ संप्रदाय के महंत की समाधि है.