19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में पिस्ताैल की नोक पर 42 हजार की लूट

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ से 300 मीटर आगे डुमरिया गांव जाने वाली सड़क पर चार अपराधियों ने मिलकर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारी से 42,830 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारी ऊपर बिलासी निवासी विकास शुुक्ला को पिस्तौल सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. विकास शुक्ला […]

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ से 300 मीटर आगे डुमरिया गांव जाने वाली सड़क पर चार अपराधियों ने मिलकर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारी से 42,830 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारी ऊपर बिलासी निवासी विकास शुुक्ला को पिस्तौल सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
विकास शुक्ला के बयान पर मोहनपुर थाना में चार अज्ञात अपराधियों केे खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है. विकास के अनुसार वह अपने सहयोगी तेजप्रताप के साथ मंगलवार दोपहर दो बजे डुमरिया गांव से कंपनी के ग्रुप की महिला से ऋण की राशि वसूली कर लौट रहे थे. इसी क्रम में दो पल्सर सवार चार युवक आये व ओवरटेक कर एक अपराधी ने पिस्तौल सटा दिया व दूसरे ने चाकू से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसी क्रम में पैसों से भरा बैग छिन लिया और भाग निकले. अपराधियों ने मुंह पर मफलर लपेट रखा था. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने घटलास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
दो माह पहले भी हुई थी एक लाख की लूट
मोहनपुर. माइक्रो फिनांस कंपनी के अधिकारी से लूट की वारदात दो पहले भी देवघर-दुमका सीमा स्थित मलघाघर गांव में हुुई थी. कंपनी के अधिकारी कुंदन मंडल ग्रुप से एक लाख रुपये की वसूली कर लौट रहे थे, इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने कुंदन हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपये से भरा बैग छिन कर भाग गया. घटना स्थल को लेकर देवघर व दुमका जिले की पुलिस टाल-मटौल कर रही थी, अंत में ग्रामीणों द्वारा घटना स्थल मलघाघर गांव बताये जाने पर प्राथमिकी दर्ज हुई. हालांकि अब तक पुलिस इस मामले में उदभेदन नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें