दोनों रांगा मोड़ निवासी रामफल महथा के घर में किराये पर कमरा लेकर रहता था. अपने को दोनों ने कपड़ा व्यवसायी बताकर कमरा किराये में लिया था. दिन में दोनों सब्जी मंडियों में लोगों की मोबाइलें उड़ाते थे.
इन दोनों के पास से विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल बरामद किये गये, जिसके कागजात इन लोगों ने पुलिस को नहीं दिखा सके. इस संबंध में नगर थाना में एसआइ सिराजुदीन खान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. प्रेसवार्ता में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरवन्दि उपाध्याय भी मौजूद थे.