28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22 से

देवघर : तेरहवां दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैैथिली सम्मेलन देवघर में 22 दिसंबर से शुरू होगा. मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करने के बाद से प्रत्येक वर्ष यह सम्मेलन आयोजित होता रहा है. उक्त जानकारी सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी ने मंगलवार को देवघर के होटल सिद्धार्थ में संवाददाता सम्मेलन में […]

देवघर : तेरहवां दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैैथिली सम्मेलन देवघर में 22 दिसंबर से शुरू होगा. मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करने के बाद से प्रत्येक वर्ष यह सम्मेलन आयोजित होता रहा है. उक्त जानकारी सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी ने मंगलवार को देवघर के होटल सिद्धार्थ में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के मुख्य संरक्षक झारखंड सरकार के श्रम मंत्री राज पलिवार होंगे, जबकि स्वागताध्यक्ष संयुक्त बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा होंगे.

सम्मेलन में अष्टम सूची में शामिल सभी 24 भारतीय भाषाअों के विद्वानों को मिथिला रत्न सम्मान से विभूषित किया जायेगा. इसके अलावा समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिथिला सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

चौधरी ने बताया कि यह सम्मेलन देवघर के नगर भवन में होना है, जबकि इसके उदघाटन के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है. उदघाटन स मारोह में झारखंड व बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद व राजनेता शामिल होने के संबंध में अपनी सहमति दी है. सम्मेलन के सेमिनार प्रभारी व मैथिली के साहित्यकार मणिकांत झा ने पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष संगोष्ठी का आयोजन होता है. इस वर्ष संगोष्ठी का विषय विमुद्रीकरण तय किया गया है. कवि सम्मेलन भी होगा, जिसमें मैथिली के साथ हिंदी, उर्दू, संस्कृत, संथाली, बांग्ला, अंग्रेजी आदि कई भाषाअों के कवि शामिल होंगे.
सम्मेलन में कई सांसद करेंगे शिरकत
अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के महासचिव ने बताया कि 22 सितंबर से शुरु हो रहे इस सम्मेलन में भाग लेने को लेकर कई सांसदों ने अपनी सहमति जतायी है. इसमें सांसद कीर्ति आजाद, निशिकांत दुबे, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, रंजीता रंजन के अलावा सीपी ठाकुर शामिल हैं.
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सम्मेलन के आयोजन को लेकर गठित स्वागत समिति के महासचिव वशिष्ट नारायण झा ने बताया सम्मेलन में गीत-संगीत की प्रस्तुति होगी, जिसमें मिथिला मंच के कुंज बिहारी मिश्र, रंजना झा सहित तीन दर्जन से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हो चुकी है.
मंत्री पलिवार दिखायेंगे शोभायात्रा को हरी झंडी
सम्मेलन को लेकर देवघर पंडा समाज में काफी उत्साह है. बाबा बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के महामंत्री सुशील मिश्र ने बताया कि वर्ष 2012 के बाद पुन: यह सम्मेलन देवघर में आयोजित हो रहा है. दरभंगा से आये विनोद कुमार झा ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत 22 दिसंबर की सुबह बाबामंदिर से शोभायात्रा निकाल कर की जायेगी. इसे राज पलिवार हरी झंडी दिखायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें