Advertisement
अक्तूबर का चावल लैप्स, दिसंबर में मिला नवंबर का अनाज
मोहनपुर : प्रखंड के कई पंचायत के ग्रामीणों को अभी भी अक्तूबर माह का अनाज नहीं मिल पाया है, इससे प्रखंड क्षेत्र के गरीबों को अनाज से वंचित होना पड़ा. बताया जाता है कि विभागीय लापरवाही से लाभुकों का नाम ऑनलाइन करने में देरी की वजह से अक्तूबर माह का चावल मोहनपुर व देवीपुर का […]
मोहनपुर : प्रखंड के कई पंचायत के ग्रामीणों को अभी भी अक्तूबर माह का अनाज नहीं मिल पाया है, इससे प्रखंड क्षेत्र के गरीबों को अनाज से वंचित होना पड़ा. बताया जाता है कि विभागीय लापरवाही से लाभुकों का नाम ऑनलाइन करने में देरी की वजह से अक्तूबर माह का चावल मोहनपुर व देवीपुर का लैप्स हो गया. अब विभाग की लापरवाही से नवंबर माह का चावल दिसंबर में गरीबाें के बीच वितरित किया जा रहा है. वहीं अभी भी प्रखंड के आधे दर्जन पीडीएस दुकानों में नवंबर माह का चावल नहीं पहुंचा है.
विभाग के निर्देशानुसार दिसंबर माह से सभी पीडीएस दुकान में इपीओएस मशीन द्वारा ऑनलाइन अनाज वितरण किया जाना है. इस मशीन से जिस माह का अनाज प्राप्त हुआ है, उसी माह में अनाज लाभुकों को दिया जायेगा, लेकिन मोहनपुर के पीडीएस दुकान में अभी भी नवंबर माह का चावल, अगस्त व सितंबर माह का चीनी व नमक दिया जा रहा है.
20 सूत्री अध्यक्ष ने उठाया था सवाल
पिछले दिनों 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा ने अक्तूबर माह का चावल लैप्स होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की थी. अध्यक्ष ने एमओ को जिम्मेवार ठहराते हुए कार्रवाई के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री से शिकायत करने की बात कही थी.
क्या कहते हैं एमओ
एमओ निलमणी मिश्रा ने कहा कि विभाग के निर्देशनुसार प्रखंड के सभी पंचायत में दिसंबर माह तक का सभी प्रकार का अनाज वितरण किया जायेगा. अभी प्रखंड में नवंबर माह का चावल, अगस्त व सितंबर माह का चीनी व नमक दिया जा रहा है, इसे वितरण होने के बाद इसी माह में दिसंबर माह का भी अनाज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement