23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65.5 लाख की सड़क कुछ महीने में ही जर्जर

मधुपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क चंद महीने में ही जर्जर हो गये हैं. जिले में पीएमजीएसवाई के तहत बने सड़को की जांच के लिए महीनों पहले उच्च स्तरीय कमेटी भी बनी. सड़कों की जांच भी हुई. लेकिन न तो इसका रख रखाव हुआ और न ही मामले में कोई प्राथमिकी हुई. […]

मधुपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क चंद महीने में ही जर्जर हो गये हैं. जिले में पीएमजीएसवाई के तहत बने सड़को की जांच के लिए महीनों पहले उच्च स्तरीय कमेटी भी बनी. सड़कों की जांच भी हुई. लेकिन न तो इसका रख रखाव हुआ और न ही मामले में कोई प्राथमिकी हुई. मारगोमुंडा प्रखंड के खुरखरा से भंडारो तक निर्मित महज कुछ माह में ही जगह-जगह टूट गया है.

सड़क की लंबाई 1.5 किलोमीटर है. इसके निर्माण में 65.5 लाख राशि खर्च किया गया है. सड़क का निर्माण 12 अगस्त 2013 को प्रारंभ हुआ और 11 फरवरी 2015 पूर्ण होने की तिथि सूचना पट में दर्शाया गया है. सड़क का रख-रखाव कंपनी को पांच वर्ष तक करना है. इस सड़क का निर्माण भी एनपीसीसी लिमिटेड द्वारा किया गया है.

जिसमें कार्यकारी एजेंसी श्री अनंत इंफ्रास्ट्रक्चर है. सड़क देखने से स्पष्ट झलकता है कि इसमें में भारी अनियमितता बरती गयी है. जिस कारण सड़क जगह-जगह उखड़ रही है. जबकि उक्त सड़क पर भारी वाहन का परिचालन नहीं है. इसके बाद भी सड़क खुद ब खुद उखड़ती जा रही है. सड़क के दोनों ओर भी पानी के बहने से भी बडा-बडा खाई उभर आया है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. कंपनी द्वारा सड़क के रख -रखाव पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें