सड़क की लंबाई 1.5 किलोमीटर है. इसके निर्माण में 65.5 लाख राशि खर्च किया गया है. सड़क का निर्माण 12 अगस्त 2013 को प्रारंभ हुआ और 11 फरवरी 2015 पूर्ण होने की तिथि सूचना पट में दर्शाया गया है. सड़क का रख-रखाव कंपनी को पांच वर्ष तक करना है. इस सड़क का निर्माण भी एनपीसीसी लिमिटेड द्वारा किया गया है.
जिसमें कार्यकारी एजेंसी श्री अनंत इंफ्रास्ट्रक्चर है. सड़क देखने से स्पष्ट झलकता है कि इसमें में भारी अनियमितता बरती गयी है. जिस कारण सड़क जगह-जगह उखड़ रही है. जबकि उक्त सड़क पर भारी वाहन का परिचालन नहीं है. इसके बाद भी सड़क खुद ब खुद उखड़ती जा रही है. सड़क के दोनों ओर भी पानी के बहने से भी बडा-बडा खाई उभर आया है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. कंपनी द्वारा सड़क के रख -रखाव पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.