Advertisement
गोड्डा में स्थापित होगा सैनिक स्कूल
देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे संताल परगना के लिए खुशखबरी है. रक्षा मंत्रालय झारखंड में गुमला का बजाय संताल परगना के गोड्डा में सैनिक स्कूल की स्थापना करेगा. इसके लिए मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसलिए राज्य सरकार गोड्डा में सैनिक की स्थापना की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करे. उक्त […]
देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे संताल परगना के लिए खुशखबरी है. रक्षा मंत्रालय झारखंड में गुमला का बजाय संताल परगना के गोड्डा में सैनिक स्कूल की स्थापना करेगा. इसके लिए मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसलिए राज्य सरकार गोड्डा में सैनिक की स्थापना की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करे. उक्त जानकारी भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने झारखंड के सीएम रघुवर दास को पत्र लिखकर दी है. इस स्कूल की स्थापना से जो छात्र सेना में जाना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. संताल परगना के इस स्कूल में झारखंड के छात्रों को लाभ मिलेगा.
सांसद निशिकांत के आग्रह पर मिला सैनिक स्कूल : पत्र में रक्षा मंत्री ने कहा है कि पूर्व में राज्य सरकार ने झारखंड के गुमला में सैनिक स्कूल की स्थापना का प्रस्ताव भेजा था. यह प्रस्ताव विचाराधीन है. इसी क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा में सैनिक स्कूल स्थापित करने का आग्रह किया है. उनके प्रस्ताव पर विचार करते हुए रक्षा मंत्रालय ने गुमला की जगह गोड्डा में स्कूल की स्थापना की मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री ने सीएम से आग्रह किया है कि सरकार की ओर से गोड्डा में इस स्कूल की स्थापना से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी करके मंत्रालय को अवगत करायें.
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जब रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर देवघर आये थे. उन्होंने घोषणा किया था कि संताल परगना में सैनिक स्कूल की स्थापना करेंगे. यही नहीं कई और घोषणाएं उन्होंने की थी. जो एक-एक कर धरातल पर उतरने की प्रक्रिया में है.
गोड्डा में सैनिक स्कूल की स्वीकृति संताल परगना के लिए बड़ी विजय है. इस स्कूल से नक्सलवाद व आतंकवाद,बंगलादेशी घुसपैठियों से लड़ाई के लिए युवाओं को सेना में जाने के लिए तैयार किया जा सकेगा.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement