27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन देवघर में 22 से

दरभंगा/देवघर : 13वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन आगामी 22 व 23 दिसंबर को देवघर में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य संरक्षक झारखंड के मंत्री राज पलिवार होंगे. सुशील मिश्र को स्वागताध्यक्ष बनाया गया है. दो दिनों […]

दरभंगा/देवघर : 13वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन आगामी 22 व 23 दिसंबर को देवघर में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य संरक्षक झारखंड के मंत्री राज पलिवार होंगे. सुशील मिश्र को स्वागताध्यक्ष बनाया गया है. दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर, कृष्णानंद झा, संजय सरावगी, विनोद नारायण झा सहित अनेक राजनेता भाग लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए लनामिवि तथा कासिंदसंवि के कुलपति क्रमश: डॉ साकेत कुशवाहा व डॉ नीलिमा सिन्हा को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है.
हर साल किया जाता है कार्यक्रम का आयोजन
सम्मेलन 2003 में मैथिली भाषा को भारतीय संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल किए जाने के बाद से प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इससे पूर्व यह सम्मेलन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी, जनकपुर, काठमांडू, रांची, तिरूपति, विरार आदि शहरों में आयोजित किया जा चुका है. सम्मेलन के सेमिनार प्रभारी मणिकांत झा ने बताया कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय ‘विमुद्रीकरणक प्रभाव’ रखा गया है. कवि सम्मेलन के प्रभारी हरिश्चंद्र हरित ने बताया कि सर्वभाषा कवि सम्मेलन में हिंदी, संथाली, बंगला, संस्कृत, उर्दू, मराठी सहित अनेक भारतीय भाषाओं के कवि शामिल होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जीवकांत मिश्र ने बताया कि दोनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मैथिली मंच के अनेक चर्चित चेहरे शामिल होंगे.
24 भाषा के विद्वानों को दिया जायेगा मिथिला रत्न सम्मान
सम्मेलन के दौरान संविधान में शामिल सभी 24 भाषाओं के विशिष्ट विद्वानों को मिथिला रत्न सम्मान दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को भी मिथिला रत्न सम्मान दिया जायेगा. विश्वज्योति नामक पत्रिका का प्रकाशन चंद्रेश के संपादन में किया जायेगा. शोभायात्रा प्रभारी विजयकांत झा ने बताया कि 22 दिसंबर को बाबानगरी में आकर्षक शोभा यात्रा निकाल कर मिथिला के कला व संस्कृति को प्रदर्शित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें