Advertisement
शशि ने दर्ज कराया काउंटर मामला विजय मिश्रा समेत दो बने नामजद
देवघर. एसबी राय रोड गणेश मार्केट के समीप निवासी शशि सिंह ने काउंटर मामला नगर थाना में दर्ज करा दिया है. मामले में हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी विजय मिश्रा व महावीर नायक रोड विलासी टाउन निवासी अमित कुमार मिश्रा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि कल संध्या करीब 530 बजे अपने जमीन से लेवर […]
देवघर. एसबी राय रोड गणेश मार्केट के समीप निवासी शशि सिंह ने काउंटर मामला नगर थाना में दर्ज करा दिया है. मामले में हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी विजय मिश्रा व महावीर नायक रोड विलासी टाउन निवासी अमित कुमार मिश्रा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि कल संध्या करीब 530 बजे अपने जमीन से लेवर पैमेंट कर लौट रहा था तभी किशन के साथ अमित कुमार मिश्रा को टारगेट कोचिंग गली के समीप बात करते देखकर वहां पहुंचा. अपने लिये पैसा वापस करने की बात अमित से कहा. इतना कहते ही अमित ने हाथ चला दिया. इस क्रम में हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी विजय मिश्रा हाथ में कता लिये दौड़ते आ गया.
किसी तरह जान बचाने का प्रयास किया तो अमित ने लाठी से मारा और विजय ने गरदन पर कता रखकर सोने की चेन छिनतई कर धमकी दिया. अमित ने पर्स से पेनकार्ड, एटीएम कार्ड व नगदी 3600 रुपये की भी छिनतई कर ली. इसी बीच सचिन चरण मिश्रा आ रहे थे. उसने गाड़ी रोक कर सबों को हटा दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 637/16 भादवि की धारा 341, 323, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement