Advertisement
25 कंपनी व संस्थाएं देंगी 4512 से अधिक नौकरियां
श्रम मंत्री राज पलिवार करेंगे उदघाटन देवघर : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को केकेएन स्टेडियम में होगा. इसका उद्घाटन सूबे के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री राज पलिवार करेंगे. उदघाटन समारोह में गोड्डा व दुमका सांसद के अलावा कृषि मंत्री, देवघर व जरमुंडी विधायक, जिप अध्यक्ष, मेयर, जिप उपाध्यक्ष व […]
श्रम मंत्री राज पलिवार करेंगे उदघाटन
देवघर : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को केकेएन स्टेडियम में होगा. इसका उद्घाटन सूबे के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री राज पलिवार करेंगे. उदघाटन समारोह में गोड्डा व दुमका सांसद के अलावा कृषि मंत्री, देवघर व जरमुंडी विधायक, जिप अध्यक्ष, मेयर, जिप उपाध्यक्ष व निगम की डिप्टी मेयर को भी आमंत्रित किया गया है. इस बाबत जिला नियोजन विभाग की अोर से जोरदार तैयारियां की जा रही है.
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने बताया कि इस रोजगार मेला में कुल 25 रोजगार प्रदाता कंपनियां व संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं, जो बेरोजगार युवाअों को लगभग 4512 पदों पर अॉन द स्पॉट राेजगार मुहैया करायेंगी. इसके अलावा संकल्प स्कूल समेत कई अन्य संस्थाएं भी रोजगार मेला में शामिल होने के लिए हामी भरी है.
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
रोजगार मेला में टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर समेत कई पद हैं. अभ्यर्थियों को कंपनियों के स्टॉल में आवश्यकतानुसार अपना दस्तावेज जमा करना है व उसके बाद साक्षात्कार समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर भी दिया जायेगा.
ये कंपनियां देंगी रोजगार
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री बैठा ने बताया कि रोजगार प्रदाता कंपनियों में- जीटी क्विटजा हेल्थ केयर की अोर से 1150 पद, जी फोर एच सोल्यूशन प्रालि-1000 पद, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन-425 पद, कंस्ट्रशन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट काउंसिल-640 पद, महिंद्रा की टेकरीवाल मोटर्स के शोरुम में 23 पद, साईं बायोटेक कंपनी में 30 पद, इशात माइक्रोफाइनेंस कंपनी लिमिटेड में 110 पद, एलआइसी देवघर में 100 पद, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस में 150 पद, शिवम प्राइवेट आइटीआइ में 11 पद, होटल शिवम इंटरनेशनल में 19 पद,
भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, रांची में 271 पद, जमशेदपुर के कमांडो इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी फोर्स में 40 पद, प्रो सिक्योरिटीज सर्विस प्रालि में 30 पद समेत कई अन्य कंपनियां इस रोजगार मेला में शामिल होकर अपने यहां रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement