28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी से मकान किया क्षतिग्रस्त संजयानंद सहित 10 पर प्राथमिकी

देवघर: बिलासी टाउन शीतल मल्लिक रोड स्थित कुंडू कोठी का विवाद अब गहराता जा रहा है. उक्त कोठी के अंदर एक परिवार था और अचानक पीछे से मंगलवार शाम में जेसीबी लगा कर ढहाने का प्रयास किया गया. इससे कोठी क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त घर में रह रहा एक परिवार बाल-बाल बच गया. मामले की […]

देवघर: बिलासी टाउन शीतल मल्लिक रोड स्थित कुंडू कोठी का विवाद अब गहराता जा रहा है. उक्त कोठी के अंदर एक परिवार था और अचानक पीछे से मंगलवार शाम में जेसीबी लगा कर ढहाने का प्रयास किया गया. इससे कोठी क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त घर में रह रहा एक परिवार बाल-बाल बच गया.

मामले की सूचना पाते ही थाना प्रभारी सह नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिसबल पहुंची. पुलिस के आने की भनक मिलते ही घटनास्थल से आरोपित पक्षों द्वारा जेसीबी आदि हटा लिये गये और सभी फरार भी हो गये. घटना में घायल हुई महेंद्र रवानी की पुत्री मनीषा कुमारी को पुलिस ने सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. घटना को लेकर महेंद्र की पत्नी आशा देवी ने जान मारने की नीयत से जेसीबी द्वारा मकान क्षतिग्रस्त कर मारपीट, बदसलूकी व छेड़छाड़ किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 626/16 भादवि की धारा 143, 341, 323, 427, 307, 354बी के तहत दर्ज करायी है. मामले में बिलासी टाउन मुहल्ला निवासी संजयानंद झा सहित सेंटू झा, किशोर भगत, सुमित पांडेय, छोटू झा, प्रदीप सिन्हा, मनोज राउत को नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.

जिक्र है कि आरोपितों ने मिलकर अचानक मकान की पिछली दीवार जेसीबी से तोड़ डाला. संजयानंद ने उसके साथ बदसलूकी की. वहीं पुत्री को सेंटू, छोटू व सुमित पांडेय ने घर से बाल पकड़कर निकाल दिया और मारपीट की. आरोपितों ने घर को तोड़ दिया, जिसमें अंदर रखा गोदरेज सहित टीवी, बरतन, कपड़ा, सोना-चांदी, कंगन व अन्य दिनचर्या का सामान नष्ट हो गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संजयानंद के घर सहित आरोपितों के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

जानकारी हो कि दोनों पक्षों द्वारा एक सप्ताह पूर्व भी एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाना में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन सभी मामलों को ध्यान में रख कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें