27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाई में गिरी बाइक, तीन घायल

देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत रिखिया-बीचगढ़ा मुख्य पथ में नाैखिला के समीप साेमवार काे ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ गया और वे लोग खाई में गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बिहारी मंडल सहित सीताराम मंडल […]

देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत रिखिया-बीचगढ़ा मुख्य पथ में नाैखिला के समीप साेमवार काे ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ गया और वे लोग खाई में गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बिहारी मंडल सहित सीताराम मंडल व साेनू कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.

ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद सीताराम की हालत गंभीर बताते हुए सीटी स्कैन कराने कहा. डॉक्टर के अनुसार घायल बिहारी व सीताराम थाना इलाके के सिरिमानडीह गांव का निवासी है, जबकि साेनू खपचवा गांव का रहने वाला बताया जाता है.

घटना के बारे मे बताया जाता है कि माेटर साइकिल संख्या जेएच 15 जे 9488 पर तीनाे सवार हाेकर रिखिया से बीचगढ़ा की आेर जा रहे थे. नाैखिला के पास सड़क किनारे एक खाई में गिर गया, जिससे तीनाें घायल हाे गए. माैके पर माधाेपुर निवासी पिंटू माेदी ने तीनाें घायलाें काे ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. उसने पुलिस काे भी खबर दिया परन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें