ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद सीताराम की हालत गंभीर बताते हुए सीटी स्कैन कराने कहा. डॉक्टर के अनुसार घायल बिहारी व सीताराम थाना इलाके के सिरिमानडीह गांव का निवासी है, जबकि साेनू खपचवा गांव का रहने वाला बताया जाता है.
घटना के बारे मे बताया जाता है कि माेटर साइकिल संख्या जेएच 15 जे 9488 पर तीनाे सवार हाेकर रिखिया से बीचगढ़ा की आेर जा रहे थे. नाैखिला के पास सड़क किनारे एक खाई में गिर गया, जिससे तीनाें घायल हाे गए. माैके पर माधाेपुर निवासी पिंटू माेदी ने तीनाें घायलाें काे ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. उसने पुलिस काे भी खबर दिया परन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.