जिक्र है कि श्यामाचरण मिश्रा लेन में अपने तीन-चार साथियों के सहयोग से रोककर मारपीट की. सुबह करीब 11:15 बजे वह मंदिर के पूर्वी गेट के समीप से गुजर रहा था.
उसी वक्त आरोपितों ने रोक कर कहा कि उसके पास से वह खोआ क्यों नहीं खरीदता है. इस दौरान बाताबाती करते हुए आरोपितों ने मारपीट की व शिवगंगा इलाके में जाने पर जान मार देने की धमकी दी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 621/16 भादवि की धारा 341, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.