इस संबंध में नवीन ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 18 नवंबर की शाम में करीब पांच बजे हर दिन की तरह गोदाम बंद कर वे घर गये. शनिवार सुबह में करीब साढ़े आठ बजे गोदाम पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर गेट का तीनों ताला टूटा देखा व कब्जा उखड़ा हुआ था. सभी टूटे हुए ताले भी वहां से गायब थे.
गोदाम के अंदर से 250 ग्राम टाटा गोल्ड चाय की 53 पेटी, 250 ग्राम की टाटा प्रिमियम चाय की आठ पेटी, 100 ग्राम के टाटा प्रिमियम चाय की पांच पेटी, कंप्लान चॉकलेट पांच पेटी, कंप्लान केशर बदाम चॉकलेट पांच पेटी, गोदरेज डाइ 38 पेटी, 500 ग्राम की इजी पांच पेटी, इजी पुड़िया की नौ पेटी व गुडनाइट रिफिल तीन पेटी गायब था. उनका दावा है कि अज्ञात चोरों ने उक्त समान की चोरी कर ली है. गोदाम मालिक द्वारा चोरी गयी उक्त समानों की कीमत 796072 रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 461, 379 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.