देवघर: ट्रक के धक्के से मुकेश कुमार साह (38) की मौत मामले में शव को लेकर फिर शुक्रवार को परिजनों के साथ मिल कर स्थानीय लोगों ने जटाही मोड़ के समीप बाइपास-सर्कुलर रोड को जाम कर दिया. मृतक परिजनों को ट्रक मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही थी. जाम के वजह से […]
देवघर: ट्रक के धक्के से मुकेश कुमार साह (38) की मौत मामले में शव को लेकर फिर शुक्रवार को परिजनों के साथ मिल कर स्थानीय लोगों ने जटाही मोड़ के समीप बाइपास-सर्कुलर रोड को जाम कर दिया. मृतक परिजनों को ट्रक मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही थी. जाम के वजह से उक्त मार्ग पर करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी.
सड़क जाम कर रहे लोग इतने आक्रोशित थे कि छात्रों से भरे स्कूल बस को भी पार होने नहीं दे रहे थे. ऐसे में कई स्कूल बसों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को वहीं जटाही मोड़ पर ही उतार दिया गया और रानी कोठी, बीएड कॉलेज के आसपास व हदहदिया पुल तक स्कूली छात्र पैदल चल कर गये. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने उक्त सड़क जाम को हटाने का आग्रह किया तो जाम समर्थक पुलिस-प्रशासन से ही कई बार भिड़ते नजर आये. जाम की सूचना पर एसडीओ सुधीर गुप्ता सहित एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीओ शैलेश प्रसाद व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे.
सड़क जाम में शामिल लोगों से लाश हटाने का आग्रह किया तो जाम समर्थन उनलोगों से ही भिड़ गये और तूतू-मैंमैं करने लगे. इस पर एसडीओ सहित पुलिसकर्मियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए पल भर में जाम खाली करने का अल्टीमेटम दिया. पुलिस-प्रशासन का कड़ा रुख देख कर जाम में शामिल लोगों की अधिकांश भीड़ धीरे-धीरे खिसक गयी. इसके बाद परिजन मृतक मुकेश का शव लेकर चलते बने.
पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के प्रशासन से मुआवजा सहित अन्य लाभ दिलाने की अनुशंसा की जायेगी. उक्त मार्ग पर से करीब दो घंटे बाद ढ़ाई बजे जाम हटा, तब वाहनों का आवागमन चालू हो सका. इस दौरान जाम की पूरी वीडियोग्राफी भी पुलिस-प्रशासन ने करायी है. जाम को लेकर कुछ नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.
ट्रक जलाने के मामले में भी हुई प्राथमिकी
गुरुवार रात को दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर ट्रक में आग लगाने व हंगामा करने के मामले में भी एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी है. इस मामले में भी कतिपय नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं एक मामला दुर्घटना के संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ भी नगर थाना में दर्ज कराया गया है. इस मामले में ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.