19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के 24 केंद्रों में कल होगी टेट परीक्षा परीक्षा, केंद्र के बाहर धारा 144 लागू

देवघर: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) रविवार 20 नवंबर को आयोजित होगी. इसके लिए देवघर जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 17,527 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली में (कक्षा एक से पांच) 7869 तथा द्वितीय पाली (कक्षा छह से आठ) में 9658 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने […]

देवघर: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) रविवार 20 नवंबर को आयोजित होगी. इसके लिए देवघर जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 17,527 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली में (कक्षा एक से पांच) 7869 तथा द्वितीय पाली (कक्षा छह से आठ) में 9658 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

उक्त तिथि को पूरे परीक्षा केंद्र के बाहर 500 गज के व्यास में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. उक्त जानकारी डीसी अरवा राजकमल ने केंद्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद दी. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिये. श्रेणी एक कक्षा एक से पांच के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और कक्षा छह से आठ तक के लिए डेढ़ बजे से चार बजे तक निर्धारित है.

टेट परीक्षा के सह संयोजक बनाये गये डीडीसी
बैठक में डीसी ने बताया कि टेट की पूरी परीक्षा पर निगाह रखने के लिए उपविकास आयुक्त जन्मजेय ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है. विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए निदेशक डीआरडीए इंदु रानी की अध्यक्षता में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए स्टेटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. केंद्रों में परीक्षा से संबंधित उपस्कर के अतिरिक्त अन्य कोई उपस्कर जैसे मोबाइल, बैग, पुस्तक आदि ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी एवं परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है. परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को आपातकालीन स्थिति के अतिरिक्त बाहर जाने पर रोक रहेगी.
सात गश्तीदल दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
बैठक में जानकारी दी गयी कि परीक्षा केंद्रों के बीच समन्वय के लिए सात गश्तीदल दंडाधिकारी बनाये गये हैं. इन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व कोषागार पहुंचकर परीक्षा सामग्रियों को सुरक्षित प्राप्त कर दो घंटे पूर्व केंद्राधीक्षकों को उपलब्ध कराना है तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा केंद्रों की कांपियों को सिल करके बज्रगृह में जमा कराना है. इस अवसर पर डीइओ उदय नारायण शर्मा सभी केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी मौजूद थे.
बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
एएस कॉलेज के दोनों प्रभाग, देवघर महाविद्यालय, दीनबंधु उच्च विद्यालय, गोवर्द्धन साहित्य उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर उच्च विद्यालय, आर मित्र उच्च विद्यालय, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, आरडी बाजला महिला कॉलेज, संत जेवियस हाई स्कूल, संत फ्रांसिस जसीडीह, उत्क्रमित मकतब उच्च विद्यालय, देवघर पब्लिक स्कूल, राम मंदिर उच्च विद्यालय, एसकेपी विद्या बिहार, रेड रोज स्कूल, देवसंघ नेषनल स्कूल, तक्षशिला स्कूल, माउंट लिटेरा जी स्कूल, संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय, संत कोलम्बस स्कूल, मध्य विद्यालय बरमसिया एवं जसीडीह तथा ब्लू वेल्स स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें