इस्पायर मानक स्कीम के तहत अप्रैल 2017 से भारतवर्ष के पांच लाख बच्चों का आइडिया लेगी. सर्वोत्तम एक हजार आइडिया का चयन कर प्रशिक्षण के बाद उस पर काम किया जायेगा. इसमें कक्षा बारहवीं तक के बच्चे शामिल किये जायेंगे. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य रमेशचंद्र शर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रामनदंन सिंह ने किया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय सम्मेलन के लिए ग्रामीण सीनियर से हाइस्कूल सरसा के मनीष कुमार व हाइस्कूल मारगोमुंडा के कुमार सत्यजीत का चयन किया गया.
ग्रामीण जूनियर वर्ग में हाइस्कूल जसीडीह की प्रीति कुमारी का चयन किया गया. शहरी सीनियर वर्ग में संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की दिव्या, नेरूति एवं संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर वैष्णव कुमार का चयन किया गया. शहरी जूनियर वर्ग में संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के इशान चौधरी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्रेरणा सिंह का चयन किया गया. साइंस फॉर सोसायटी के सचिव सुबोध झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कुलदीप महतो, देवेंद्र चरण द्वारी व प्रदीप कुमार सिंह देव ने भी अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. निर्णायक मंडली में डॉ एलएन पत्रलेख, प्रो अरविंद चटर्जी, डॉ अनिल कुमार झा, सुबोध चंद्र झा, प्रो प्रफुल्ल मनोहरण, रमाशंकर फलाहारी, गोरेलाल झा शामिल थे. कार्यक्रम में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य एके प्रखर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमनाथ पांडेय, विष्णु देव सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, अनुप कुमार चौधरी, उमेश यादव, कविता सहित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के कर्मियों की सहभागिता सराहनीय रही.