देवघर: देवघर भूमि घोटाले से जुड़े पिछले दिनों सीबीआइ द्वारा जिला प्रशासन से मांगे दस्तावेजों में कई दस्तावेज सौंप दिया गया है. इसमें देवघर अंचल के कुंडा, करनीबाद, ठाढ़ीदुलमपुर, मधुसूदन छोराट मौजा का नक्शा, खतियान व जांच के दायरे वाली जमीन का सेल डीड सौंपा गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा अभिलेखागार से जुड़े दस्तावेजों को भी सीबीआइ को सुपुर्द किया गया है.
एसी शिवेंद्र कुमार द्वारा सीबीआइ को सारे दस्तावेज सौंपा गया है. पिछले दिनों सीबीआइ की मांग पर एसी ने एलआरडीसी तथा देवघर व मोहनपुर अंचल के अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में एक सप्ताह के अंदर दस्तावेज मांगा गया था.
बताया जाता है कि सीबीआइ ने जिला प्रशासन को जमीन संबंधित एनओसी जारी करने का आदेश कॉपी व हाइकोर्ट द्वारा इस पर आये फैसले की कॉपी भी उपलब्ध कराने को कहा था. इसमें 2004 में किसी अधिकारी द्वारा एनओसी जारी करने का निर्देश था, उनका भी नाम मांगा गया था. मालूम हो कि सीबीआइ अधिकारियों ने देवघर अंचल के ठाढ़ीदुलमपुर व मधुसूदन छोराट मौजा की जमीन का स्थल जांच किया था. इसमें मधुसूदन छोराट मौजा का एलए केस संख्या 90/1945-46 की अभिप्रमाणित कॉपी समेत जमाबंदी नंबर छह का ऑरिजनल खतियान मांगा गया है.
‘ सीबीआइ द्वारा मांगे गये कई दस्तावेजों को सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि पहले ही कई दस्तावेजों को सीबीआइ के पास भेजा जा चुका है. शेष अभी भी कुछ दस्तावेज देना है’
– शिवेंद्र कुमार, एसी, देवघर