देवघर: नोट इंपैक्ट के कारण बुधवार को देवघर के बाजार में मंदी छायी रही. दिनभर बाजार में कारोबार व व्यवसाय प्रभावित रहा. पूरे शहर में खामोशी सी छा गयी थी. यह परेशानी अभी एक-दो दिन और हो सकती है. क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार संताल के बैंकों में देर से नये नोट आयेंगे. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
पूर्व घोषणा के मुताबिक सभी एटीएम मंगलवार की रात 12 बजे के बाद से ही आउट अॉफ अॉर्डर हो गया. बैंक और पोस्ट अॉफिस में पब्लिक का कामकाज नहीं हुआ. पेट्रोल पंप में नो पेट्रोल के बोर्ड लगाये. वहीं कई पेट्रोल पंपों ने तो आदेश के बाद भी 500-1000 का नोट नहीं लिया. इस कारण पेट्रोल डीजल के लिए लोगों को भटकना पड़ा. कई जगह नोकझोंक भी हुई. दवा दुकानों ने भी मरीज की परेशानी को नहीं समझा, बड़े नोट लेकर मरीज भटकते रहे लेकिन दवा नहीं मिली. जबकि दवा दुकानों को बड़े नोट लेने की छूट दी गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार कमीशन पर भी बड़े रकम खपाने का कारोबार चला. कई होटलों में खाने-पीने के बाद बड़े नोट देने पर नोकझोक तक हुआ. स्टेशनों पर भी कई यात्रियों को टिकट नहीं दिया गया. जबकि सरकार का आदेश था कि रेलवे उक्त नोट लेकर टिकट देगा.