33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेजान हुआ बाजार, दुकान खुली मगर मंद रहा कारोबार

देवघर: नोट इंपैक्ट के कारण बुधवार को देवघर के बाजार में मंदी छायी रही. दिनभर बाजार में कारोबार व व्यवसाय प्रभावित रहा. पूरे शहर में खामोशी सी छा गयी थी. यह परेशानी अभी एक-दो दिन और हो सकती है. क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार संताल के बैंकों में देर से नये नोट आयेंगे. इसलिए लोगों […]

देवघर: नोट इंपैक्ट के कारण बुधवार को देवघर के बाजार में मंदी छायी रही. दिनभर बाजार में कारोबार व व्यवसाय प्रभावित रहा. पूरे शहर में खामोशी सी छा गयी थी. यह परेशानी अभी एक-दो दिन और हो सकती है. क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार संताल के बैंकों में देर से नये नोट आयेंगे. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.


पूर्व घोषणा के मुताबिक सभी एटीएम मंगलवार की रात 12 बजे के बाद से ही आउट अॉफ अॉर्डर हो गया. बैंक और पोस्ट अॉफिस में पब्लिक का कामकाज नहीं हुआ. पेट्रोल पंप में नो पेट्रोल के बोर्ड लगाये. वहीं कई पेट्रोल पंपों ने तो आदेश के बाद भी 500-1000 का नोट नहीं लिया. इस कारण पेट्रोल डीजल के लिए लोगों को भटकना पड़ा. कई जगह नोकझोंक भी हुई. दवा दुकानों ने भी मरीज की परेशानी को नहीं समझा, बड़े नोट लेकर मरीज भटकते रहे लेकिन दवा नहीं मिली. जबकि दवा दुकानों को बड़े नोट लेने की छूट दी गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार कमीशन पर भी बड़े रकम खपाने का कारोबार चला. कई होटलों में खाने-पीने के बाद बड़े नोट देने पर नोकझोक तक हुआ. स्टेशनों पर भी कई यात्रियों को टिकट नहीं दिया गया. जबकि सरकार का आदेश था कि रेलवे उक्त नोट लेकर टिकट देगा.
शादी समारोह में नोट ने डाला खलल
सरकार के इस निर्णय ने शादी समारोह की तैयारी में खलल डाल दिया है. कोई भी बुकिंग नहीं हो पा रहा है. लड़के वाले हों या लड़की वाले सबकी तैयारी आधी-अधूरी है. कईयों ने तो कुछ समय के लिए डेट भी बढ़ा दिया है. क्योंकि कोई भी डेकोकेटर्स, होटल या अन्य जरूरी सामान के दुकानदार बड़े नोट अग्रिम के रूप में लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इस तरह शादी समारोह में कई परिवारों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें