शो-कॉज का जवाब आने के बाद कार्रवाई की तैयारी होगी. सानारायठाढ़ी प्रखंड के दौंदिया पंचायत में मनरेगा के लोपकपाल सुचित्रा झा ने जांच में मनरेगा का डोभा मशीन से खोदने का मामला पकड़ा था. लोकपाल के अनुसार दौंदिया पंचायत में मनरेगा निर्देशिका का उल्लंघन करते हुए लाभुक, मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेेवक द्वारा मशीन से साक्ष्य मिटाने केे लिए कार्य करवाया जा रहा था. उक्त तीनों से मनरेगा में मशीन का प्रयोग व साक्ष्य मिटाने के प्रयास के मामले में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. दोनों प्रखंडों में महज एक दिवसीय जांच में मनरेगा के डोभा में हुई गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद अब जिलास्तर पर जांच का दायरा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही सभी पंचायतों में डोभा निर्माण कार्यों की भाैतिक व अभिलेख की जांच होगी. चूंकि कई जगह मनरेगा का ढोभा प्राक्कलन के अनुसार नहीं बना है.
Advertisement
सारठ व सोनारायठाढ़ी में बढ़ेगा मनरेगा डोभा में गडबड़ी की जांच का दायरा
देवघर : सारठ व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कई पंचायतों में डीसी द्वारा गठित जिलास्तरीय कमेटी ने मनरेगा निर्मित डोभा में पिछले दिनों कई गड़बड़ियां पकड़ी थी. सारठ प्रखंंड में कई जगह मनरेगा से डोभा की खुदाई कम पायी गयी व भुगतान अधिक कर दिया था. सारठ में ही कुछ जगह डोभा की खुदाई में केवल […]
देवघर : सारठ व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कई पंचायतों में डीसी द्वारा गठित जिलास्तरीय कमेटी ने मनरेगा निर्मित डोभा में पिछले दिनों कई गड़बड़ियां पकड़ी थी. सारठ प्रखंंड में कई जगह मनरेगा से डोभा की खुदाई कम पायी गयी व भुगतान अधिक कर दिया था. सारठ में ही कुछ जगह डोभा की खुदाई में केवल खानापूर्ति पायी गयी. सोनारायठाढ़ी में मनरेगा के ढाेभा खुदाई प्रथम दृष्टया प्राक्कलन के अनुसार मिला था व मनरेगा कूप भी अधूरा पाया गया था. जांच टीम द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट के बाद मनरेगा के 20 एइ, जेइ व रोजगार सेवकों से शो-कॉज पूूछा गया है.
दोनाें प्रखंडों में जांच टीम द्वारा मनरेगा के डोभा खुदाई में गड़बड़ियां पायी गयी है. कई योजनाओं का अभिलेख व एमबी की जांच हो रही है. रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. जांच का दायरा और बढ़ेगा. फिलहाल 20 एइ, जेइ व रोजगार सेवकों से शो-कॉज पूूछा गया है.
– जनमजेय ठाकुर, डीडीसी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement