23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ कल से शुरू हो जायेगा छठ

देवघर: लोक आस्था का पर्व छठ पूजा नहाय-खाय कल चार नवंबर को है. शहर में एक दर्जन से अधिक नदी-तालाबों में छठ पर्व आस्था व श्रद्धा से मनाया जाता है. इस बार शहर के चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. एक माह के हड़ताल ने शहर को बदसूरत बना दिया है. हड़ताल टूटने के बाद […]

देवघर: लोक आस्था का पर्व छठ पूजा नहाय-खाय कल चार नवंबर को है. शहर में एक दर्जन से अधिक नदी-तालाबों में छठ पर्व आस्था व श्रद्धा से मनाया जाता है. इस बार शहर के चारों ओर गंदगी पसरी हुई है.
एक माह के हड़ताल ने शहर को बदसूरत बना दिया है. हड़ताल टूटने के बाद भी कचड़ा उठाना निगम के लिए संभव नहीं हो पा रहा है. निगम की ओर से अब तक अभियान का रूप नहीं दिया जा रहा है. इससे गिने-चुने तालाबों तक ही सफाई देखी जा रही है. शहर के शिवगंगा, रामपुर, छतीसी, शहीद आश्रम रोड तालाब, जालान पार्क, हरिहरबाड़ी, कोरियासी तालाब आदि एक दर्जन तालाबों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. इससे भक्तों को कचरे में छठ पर्व मनाने की स्थिति दिख रही है. इससे छठ पूजा समिति के हाथ-पांव फूल रहे हैं. शहीद आश्रम रोड तालाब सहित कई जगहों में समिति के लोग निगम से आशा छोड़ चुके हैं. तालाब की सफाई में खुद उतर गये हैं.

रामपुर तालाब के चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. गंदगी से सजावट में भी परेशानी हो रही है. शहर के शिवगंगा घाट की अब तक अभियान के रूप में सफाई कार्य शुरू नहीं हो पाया है. निगम की ओर से अब तक निरीक्षण का दौर चल रहा है. टीम बन कर भ्रमण कर रही है. इस संबंध में भाजपा नेता दिनेशानंद झा ने कहा कि निगम को सफाई कार्य शुरू करने की बजाय दौरा कर समय बर्बाद कर रहे हैं. छह को प्रथम अर्घ्य है. ऐसे में काम की गति इसी तरह धीमी रही तो भक्तों को गंदगी में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें