27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रणाली सुधारें, नहीं तो कार्रवाई : एसडीओ

सारठ बाजार: सारठ-देवघर मुख्य पथ स्थित साई इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के खिलाफ उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर एसडीओ नंद किशोर लाल शुक्रवार को गोदाम पहुंच कर शिकायतों की जांच की़ गोदाम प्रबंधक दीपक मंडल पर बिफरते हुए श्रीलाल ने कहा कि दो-दो बार शिकायत सुन कर आना पड़ा. उन्होंने इसे अंतिम निर्देश देते भविष्य […]

सारठ बाजार: सारठ-देवघर मुख्य पथ स्थित साई इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के खिलाफ उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर एसडीओ नंद किशोर लाल शुक्रवार को गोदाम पहुंच कर शिकायतों की जांच की़ गोदाम प्रबंधक दीपक मंडल पर बिफरते हुए श्रीलाल ने कहा कि दो-दो बार शिकायत सुन कर आना पड़ा. उन्होंने इसे अंतिम निर्देश देते भविष्य में शिकायत आने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की बात कही.

सारवां प्रखंड के नौखेता गांव के जमीला खातून के पति का नाम गलत अंकित किये जाने व गैस कार्ड नहीं मिलने के कारण उन्हें ना तो सब्सिडी का ही लाभ मिल रहा था और ना ही गैस ही दिया जा रहा था़ जबकि उन्होंने जून 2013 में ही कनेक्शन लिया था़ उपभोक्ता छह माह से एजेंसी का चक्कर लगा रहे थे फिर भी सुधार नहीं किया जा रहा था़.

एसडीओ को दिये लिखित आवेदन में प्रबंधक पर एसडीओ को भी पैसा पहुंचाने की बात कहने का आरोप लगाया है. एसडीओ आवेदन को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पुनित उरांव को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है़ एसडीओ ने कहा कि दो दिन के अंदर एजेंसी का निबंधन, उपभोक्ताओं की संख्या, वेटिंग लिस्ट, स्टॉक, वितरण की समय सारणी समेत अन्य सभी तरह की जानकारी डिस्प्ले करें. एमओ रहमतुल्लाह को हर माह स्टॉक जांच करने का निर्देश दिया. कई उपभोक्ताओं के सब्सिडी का भुगतान भी करवाया गया. जिनका अधार कार्ड नहीं बन पाया है अथवा लिंक नहीं हुआ है वैसे उपभोक्ताओं को 442 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें