घटना के संबंध में पत्नी ने बताया कि, मूल रूप से वे लोग पश्चिम बंगाल के बर्द्वमान शहर में टेंगरी कॉलेज के समीप के रहने वाले हैं. यहां वे लोग थाना के सामने प्लास्टिक व तिरपाल से घर बनाकर रहते हैं. प्लास्टिक चुन कर व घरों में काम कर जीवन यापन करते हैं. मगर कुछ दिनों से मेरे पति भोक्तो के पैर में गंभीर जख्म हो गया था.
पैसे के अभाव में समुचित इलाज न हो पाने के कारण वो चलने-फिरने में असमर्थ हो गये थे. रोजगार न होने के कारण मानसिक अवसाद में रहते थे. इसी बीच बुधवार को दिन के 9 बजे शौच जाने की बात कह कर घर से निकले. मगर जब काफी देर तक नहीं लौटे तो उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया. छानबीन के क्रम में पास के एक इमली पेड़ में रस्सी से लटका हुआ उसका लाश मिला. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण कराया.