Advertisement
शक्ति की भक्ति में लीन हुए देवघरवासी
देवघरवासी मां दुर्गा की भक्ति में डूब गये हैं. हर तरफ उत्साह व उमंग देखा जा रहा है. रविवार को महाअष्टमी पर देवी मंडपाें व पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की दर्शन-पूजा कर मन्नत मांगी. मां के दरबार में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया […]
देवघरवासी मां दुर्गा की भक्ति में डूब गये हैं. हर तरफ उत्साह व उमंग देखा जा रहा है. रविवार को महाअष्टमी पर देवी मंडपाें व पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की दर्शन-पूजा कर मन्नत मांगी. मां के दरबार में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था. देर शाम में लोग परिवार के साथ पूजा पंडाल देखने निकले. शहर के विलियम्स टाउन स्थित श्रीकृष्णापुरी पूजा पंडाल, सतसंग पूजा पंडाल, बिलासी पूजा पंडाल, झौंसागढ़ी पूजा पंडाल, धोबिया टोला बजरंगी चौक पूजा पंडाल, बरमसिया पूजा पंडाल, करनीबाग पूजा पंडाल आदि जगहों में सर्वाधिक भीड़ रही. भीड़ के कारण मां के मंडप तक पहुंचने में भक्तों को मशक्कत करनी पड़ रही थी. यातायात को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे.
जसीडीह : शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. जसीडीह स्थित दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजा पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने माता की पूजा कर डलिया चढ़ाया. पूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
इधर, रोहिणी, कोयरीडीह, पुनासी, चांदपुर, पागलबाबा, मानिकपुर खोरीपानन, संग्रामलोढ़िया समेत अन्य जगहों में भी भक्तों मां दुर्गा की पूजा कर डलिया चढ़ाया. साथ ही मंदिरों में कुंआरी कन्याओं को भोजन कराया गया. जसीडीह दुर्गा मंदिर में वैष्णवी विधि से माता की पूजा की गयी. यहां डलिया चढ़ाने काफी संख्या में महिलाएं पहुंची. समिति के अध्यक्ष हरिकिशाेर सिंह ने बताया कि पूजा को लेकर मंदिर में पंडित भूषण पांडेय द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही अन्य पंडितों द्वारा चंडी पाठ किया जा रहा है. इसके अलावा कालीपुर, धर्मपूर, सगदाहा टाभाघाट, संथाली, गाेपालपुर, सिमरिया, कजरीया कॉलोनी, रामचंद्रपुर समेत अन्य जगहों में विधि-विधान से पूजा की जा रही है.
देवघर. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कल्याणपुर पूजा पंडाल समिति के कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया. मंत्री ने पंडाल में प्रसाद भी ग्रहण किया. इस अवसर पर पूजा समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत काफी संख्या में मुहल्लेवासी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement