मधुपुर : दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालो में श्रद्वालुओं की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पडी है.बाजार में खरीदार भी अपनी खरीदारी में जुटे हुए है. शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
शहर में यातायात के लिए वन वे की व्यवस्था की गयी है. पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालो में पुलिस की तैनाती किया जा रहा है. ताकि श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं विभिन्न पूजा पंडालो द्वारा अपने आसपास विद्युत लाइट की व्यवस्था की गया है. असमाजिक तत्वों व शराबियों पर पुलिस की विशेष नजर है.