देवघर: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने मधुपुर अनुमंडल के सीआरपी व बीआरपी के साथ कार्यालय में बैठक की.
अभियान के तहत कलस्टर स्तर पर अधिक से अधिक लड़कियों व महिलाओं को मतदाता सूची में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देवघर जिले में प्रति एक हजार पुरुष व 943 महिलाएं है. लेकिन, मतदाता सूची में प्रति एक हजार पुरुष पर सिर्फ 855 महिलाएं सूचीबद्ध है.
आंकड़े में व्यापक अंतर को पाटने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र का मजबूत स्तंभ मतदाता हैं. इसलिए निर्धारित आयु वर्ग की लड़कियां व महिलाएं किसी भी सूरत में मतदाता सूची से वंचित नहीं रहे. इसका हर संभव ख्याल रखा जाये. बैठक में मधुपुर अनुमंडल में बांटे गये यूनिफॉर्म, मध्याह्न् भोजन की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गयी. इस मौके पर एडीपीओ संजय कुमार कापरी, मधुपुर अनुमंडल के सीआरपी, बीआरपी आदि उपस्थित थे.