देवघर: सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी गुरुवार को सामूहिक हड़ताल पर रहे. झारखंड विश्वविद्यालय-महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य धनंजय कुमार ने कहा कि देश भर में सातवां वेतन आयोग गठित हो गया है, लेकिन झारखंड में अब भी पांचवां वेतनमान का लाभ सभी कर्मचारियों को नहीं मिला है.
पांचवें वेतनमान को सरकार ने लागूतो किया गया, लेकिन उसमें कई त्रुटियां हैं. महासंघ की ओर से बार-बार सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया गया. सार्थक वार्ता नहीं होने की स्थिति में कई बार हड़ताल, धरना व प्रदर्शन तक किया गया. इन सब के बावजूद हर बार आश्वासन ही मिला.
विवि के पदाधिकारी भी कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं. आज छठा वेतनमान को विवि की ओर से सरकार को भेजा जाना है, लेकिन पिछले दो महीने से टाल मटोल की कोशिश जारी है. इसके लिए विवि प्रशासन मूल रुप से दोषी है. जिसका खामियाजा कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है.