Advertisement
डीटीओ-एसडीपीओ ने चलाया साझा अभियान, गिट्टी लोड 50 ट्रक जब्त
देवघर: सोमवार देर शाम में डीटीओ प्रेमलता मुर्मू व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने साझा अभियान चला कर मोहनपुर सहित कुंडा व जसीडीह थाना क्षेत्रों में गिट्टी लोड करीब 50 ट्रक जब्त किया है. उक्त ट्रकों पर ओवरलोड कर गिट्टी लाने का आरोप है. सभी ट्रकों के कागजात आदि की भी जांच-पड़ताल की जा रही […]
देवघर: सोमवार देर शाम में डीटीओ प्रेमलता मुर्मू व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने साझा अभियान चला कर मोहनपुर सहित कुंडा व जसीडीह थाना क्षेत्रों में गिट्टी लोड करीब 50 ट्रक जब्त किया है. उक्त ट्रकों पर ओवरलोड कर गिट्टी लाने का आरोप है. सभी ट्रकों के कागजात आदि की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. इस दौरान कुछ लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि उक्त ट्रकों में दुमका की तरफ से गिट्टी लोड कर लाया जा रहा था.
रात करीब 10 बजे तक डीटीओ मोहनपुर थाना की पुलिस के साथ लीलामंदिर इलाके में जांच-पड़ताल कर रही है. उधर जसीडीह पुलिस के साथ चकाई रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर खुद एसडीपीओ अभियान में जुटे हैं. उक्त अभियान डीटीओ-एसडीपीओ द्वारा गुप्त सूचना पर चलाया गया. इधर कुंडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी राजीव रंजन सशस्त्र बलों के साथ अभियान में जमे हैं. पूछे जाने पर डीटीओ व एसडीपीओ ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच-पड़ताल जारी है. अब तक जब्त ट्रकों की गिनती पूरी नहीं हो सकी है.
विस्तृत जानकारी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दी जा सकेगी. बताते चलें कि पूर्व में नगर थाना क्षेत्र में दो बार व मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक बार गिट्टी लोड ट्रक जब्त किया गया था. चालकों व मालिकों के खिलाफ नगर थाना में दो व मोहनपुर थाना में एक प्राथमिकी भी जब्त है. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद देवघर पुलिस-प्रशासन ने अवैध तरीके से गिट्टी-बालू परिवहन करने के खिलाफ अभियान ही चला रखा है. इससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement