Advertisement
शिक्षक नियुक्ति के संचिका प्रभारी सह प्रधान लिपिक का तबादला
देवघर : इंटर व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के संचिका प्रभारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक सदानंद ठाकुर का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से कर दिया गया है. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका द्वारा प्रधान लिपिक का तबादला डॉयट जसीडीह में किया गया है. विभागीय पत्र के अनुसार, 30 सितंबर तक नये स्थल पर […]
देवघर : इंटर व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के संचिका प्रभारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक सदानंद ठाकुर का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से कर दिया गया है.
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका द्वारा प्रधान लिपिक का तबादला डॉयट जसीडीह में किया गया है. विभागीय पत्र के अनुसार, 30 सितंबर तक नये स्थल पर योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, अबतक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में जमे हुए हैं. शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले में प्रधान लिपिक पर गंभीर आरोप है.
नियुक्ति से संबंधित सभी प्रकार की संचिका के कस्टोडियन हैं. शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का निष्पक्ष जांच के लिए संचिका प्रभारी को अविलंब हटाने की मांग की जाती रही थी. लेकिन, जिला के पदाधिकारियों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक ने इनके तबादले को गंभीरता से नहीं लिया था. लेकिन, अब तबादले की कार्रवाई से विभागीय कार्यशैली पर लोगों के जेहन में गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. विभागीय सूत्रों की माने तो संचिका प्रभारी सह प्रधान लिपिक की तबादले को लेकर डीसी देवघर ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. डीसी के निर्देश के बाद डीएसइ देवघर ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को तबादले से संबंधित फाइल भेजा था. जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रस्ताव पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने मुहर लगा दी.
अब किनको मिलेगा संचिका का प्रभार
शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद से संचिका को लेकर प्रभारी पर कई गंभीर सवाल खड़ा होता रहा. अब संचिका के प्रभार को लेकर कार्यालय कर्मियों के बीच बहस व मंथन का दौर शुरू हो गया है. संशय भी बरकरार है. संचिका का प्रभार लेना किसी भी कर्मियों के लिए गंभीर चुनौती से कम नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement