देवघरः धार्मिक नगरी में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों सहित सैकड़ों जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की गयी. बुधवार को परंपरागत तरीके से ढोल-बाजे के साथ मां को विदाई दी गयी. मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. भक्तों ने अबीर-गुलाल लगा कर मां सरस्वती का जयकारा लगाया. इस अवसर पर श्रीराम कंप्यूटर सेंटर ने भव्य झांकी निकाली. यह बिलासी से निकल कर लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, बड़ा बाजार, टावर चौक, मारवाड़ी कांवर संघ,मानसरोवर होते हुए शिवगंगा तट पहुंची. जहां अगले वर्ष फिर आना मां कह कर अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिहिर सरेवार, सिमंत कुमार, दिलीप झा, प्रकाश कुमार, आनंद कुमार, रोहित कुमार, अनिल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए.
आरके मिशन
देवघर. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के छात्रों ने बुधवार को बुद्धि व विद्या की जननी मां शारदे को अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी. शिव गंगा में मां शारदे की प्रतिमा को विसजिर्त कर मां शारदे से अगले वर्ष पुन: आने का आह्वान किया. इससे पहले पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुरता में विद्यापीठ के छात्रों ने मां शारदे की प्रतिमा को कांधे पर लेकर विद्यापीठ परिसर से निकले. बैंड-बाजे के साथ बांसुरी की धुन पर मां की आराधना करते एवं अबीर-गुलाल खेलते हुए शिव गंगा तट पहुंचे. मौके पर आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के सचिव स्वामी त्याग रूपानंद जी महाराज सहित विद्यापीठ के संन्यासी, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
माउंट लिटेरा जी स्कूल
देवघरः माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया में मां शारदे की आराधना धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा, प्राचार्य, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर सहित स्कूल के सभी बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि देकर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. इस अवसर पर वर्ग छह के विद्यार्थी शिवम सिन्हा ने विधिवत पूजा की. स्कूल प्रबंधन की ओर से बुधवार को मां शारदे की प्रतिमा का विसजर्न कर दिया गया. शाम के वक्त विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. श्री सिन्हा ने बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मां शारदे सभी को अज्ञान से ज्ञान, असत्य से सत्य, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाये.