Advertisement
बावनबीघा में टावर लगाने का विरोध
देवघर : बावनबीघा मुहल्ले में लगने वाले मोबाइल टावर का स्थानीय मुहल्लेवासियों ने विरोध किया. जिस जगह पर उक्त मोबाइल टावर लगाने के लिए गड्ढ़े खोदे गये हैं, वहां पहुंच कर मुहल्लेवासियों ने कार्यकारी एजेंसी से कागजात आदि की मांग की. वहीं मुहल्लेवासियों ने कहा कि किसी सूरत में वे लोग मुहल्ले में मोबाइल टावर […]
देवघर : बावनबीघा मुहल्ले में लगने वाले मोबाइल टावर का स्थानीय मुहल्लेवासियों ने विरोध किया. जिस जगह पर उक्त मोबाइल टावर लगाने के लिए गड्ढ़े खोदे गये हैं, वहां पहुंच कर मुहल्लेवासियों ने कार्यकारी एजेंसी से कागजात आदि की मांग की. वहीं मुहल्लेवासियों ने कहा कि किसी सूरत में वे लोग मुहल्ले में मोबाइल टावर लगने नहीं देंगे. मोबाइल टावर से निकलने वाले खतरनाक रेडिएशन से लोगों में बीमारियां हो सकती है. ऐसे में बिना निगम व प्रशासनिक स्वीकृति के टावर नहीं लगने देंगे.
प्रशासन से मिल कर वे लोग आग्रह करेंगे कि मुहल्ले में टावर लगने की स्वीकृति नहीं दें. बताया कि यह घनी आबादी वाला इलाका है. टावर से उनलोगों को खतरा हो सकता है. विरोध जताने वालों में चुलबुल राय, सुधीर पाठक, संतोष राय, महेश चौरसिया, कृष्ष्णमुरारी सिंह, पप्पू सिंह, रामकिशोर सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू झा, राकेश राय, रवि राय, सुनील राय, सुधीर सिंह, शिवनंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement