19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अढ़ैया मेले के दूसरे दिन 1.17 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

भादो मेले में अब तक 15.68 श्रद्धालुओं ने की स्पर्श पूजा देवघर : रविवार को अढ़ैया मेले के दूसरे दिन तकरीबन 1.17 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की. जिसमें नि:शुल्क प्रवेश कार्ड प्राप्त कर जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या 1,16,750 एवं शीघ्रदर्शनम् कूपन से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 553 […]

भादो मेले में अब तक 15.68 श्रद्धालुओं ने की स्पर्श पूजा
देवघर : रविवार को अढ़ैया मेले के दूसरे दिन तकरीबन 1.17 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की. जिसमें नि:शुल्क प्रवेश कार्ड प्राप्त कर जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या 1,16,750 एवं शीघ्रदर्शनम् कूपन से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 553 है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कतारबद्ध होकर कांवरियों ने जलार्पण किया. श्रद्धालुओं की कतार आज नेहरू पार्क से तिवारी चौक से होते हुए बीएड कॉलेज तक थी. सुबह कांचा जल चढ़ाने के साथ ही मंदिर में सुबह 5:20 बजे से जलार्पण शुरू हुआ. अढ़ैया मेला में आए हुए काफी श्रद्धालु बाबा का श्रृंगार दर्शन भी कर रहे थे. लखीसराय के देवेन्द्र बम ने सुसज्जित कांवर लेकर बाबाधाम जलार्पण के लिए पहुंचे. इस वर्ष भादो मेला के दौरान बाबा के जलार्पण के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं का देवघर आगमन हुआ. 19.08.2016 से 16.09.2016 तक कुल 15,67,799 कांवरियों ने जलार्पण किया. जिसमें 10,19,068 पुरुष कांवरिये, 4,70,341 महिला कांवरिया और 78,390 बाल कांवरिया शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें