21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मां का नया मंदिर होगा आकर्षण का केंद्र

देवघर: बिलासी मुख्य रोड में बिलासी दुर्गा पूजा समिति बरगाछ के तत्वावधान में मां दुर्गा की पूजा वर्षों से धूमधाम से हो रही है. इस बार मां का भव्य मंदिर आकर्षण का केंद्र रहेगा. नया मंदिर बनने का काम अंतिम चरण में है. पूजा से पहले बन कर तैयार हो जायेगा. यह पूजा 1981 में […]

देवघर: बिलासी मुख्य रोड में बिलासी दुर्गा पूजा समिति बरगाछ के तत्वावधान में मां दुर्गा की पूजा वर्षों से धूमधाम से हो रही है. इस बार मां का भव्य मंदिर आकर्षण का केंद्र रहेगा. नया मंदिर बनने का काम अंतिम चरण में है.

पूजा से पहले बन कर तैयार हो जायेगा. यह पूजा 1981 में नंद लाल बलियासे ने अपने सहयोगियों के साथ शुरू की थी. उनके बाद दिनेश नरौने ने जारी रखा. अब मुहल्ले के युवा परिपाटी को निभा रहे हैं. आचार्य मिठू महाराज व पुजारी चांद सर पूजा करेंगे. मां पूजा तांत्रिक विधि से होती है. इस संबंध में सुभाष जजवाड़े ने बताया कि समिति में कोई अध्यक्ष-सचिव नहीं है.

सारे सदस्य एकजुट होकर पूजा का संचालन करते हैं. जन सहयोग से पूजा होती है. भक्त खुद मंडप आकर पूजा के निमित्त चंदा देते हैं. मां की प्रतिमा बनने का कार्य शुरू हो चुका है. यह बंपास टाउन के प्रसिद्ध कलाकार गिरीश पाल बना रहे है. अष्टमी से लेकर नवमी तक मां के दर्शन के आये भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है. दशमी के दिन भव्य शोभा यात्रा निकलेगी. इसमें मां की प्रतिमा शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर शिवगंगा में विसर्जित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें