22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ का चुनाव 24 को, सरगर्मी तेज

देवघर: मधुपुर अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के चुनाव का रास्ता अब प्रशस्त हो गया है. स्टेट बार कौंसिल ने चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. पूर्व में चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी, लेकिन मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन नहीं होने से स्टेट बार कौंसिल ने तत्काल रोक लगा दी थी. मतदाता सूची का […]

देवघर: मधुपुर अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के चुनाव का रास्ता अब प्रशस्त हो गया है. स्टेट बार कौंसिल ने चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. पूर्व में चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी, लेकिन मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन नहीं होने से स्टेट बार कौंसिल ने तत्काल रोक लगा दी थी. मतदाता सूची का प्रकाशन नई नियमावली के तहत कर दी गयी और चुनाव की तिथि 24 सितंबर को निर्धारित कर दी गयी है.
इस चुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह को बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. पूर्व के नामांकित उम्मीदवारों को पुन: नामांकन नहीं करने होंगे. नये उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. पर्यवेक्षक के तौर पर श्री सिंह के साथ गोपेश्वर झा रहेंगे.
कब क्या होगा
मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक श्री सिंह ने जानकारी दी है कि 15 सितंबर से 17 सितंबर तक नोमिनेशन होंगे. 19 को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी होगी. 20 सितंबर को उम्मीदवारों के नामों की विधिवत घोषणा की जायेगी. मतदान की तिथि 24 सितंबर को रखी गयी है. साथ ही वोटों की गिनती भी वोट समाप्ति के बाद आरंभ कर दी जायेगी व परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे. बताया गया है कि कुल 166 अधिवक्ता मतदाता आने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे और अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. इधर मतदान को लेकर अधिवक्ता संघ में सरगर्मी तेज हो गयी है. उम्मीदवार अधिवक्ताओं से संपर्क साधना आरंभ कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें