हादसा अपडेट
पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी
देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग में मोहनपुर के हिरनाटांड़ गांव के पास हुआ हादसा
ऑटो चालक समेत पांच घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
मृतक व घायल सभी श्रद्धालु पश्चिमी चंपारण जिले के रहनेवाले
ऑटो में सवार होकर सभी पूजा करने जा रहे थे बासुकीनाथ
देवघर : देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत हिरनाटांड़ गांव के समीप रविवार अहले सुबह श्रद्धालुओं से भरे ऑटो व सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में युवती व महिला समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. वहीं ऑटो चालक व चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती कर रहे मोहनपुर थाना के एएसआइ उपेंद्र सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को ऑटो से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरा ओवरलोड ऑटो काफी तेज गति में था. उस पर सवार बिहार अंतर्गत पश्चिमी चंपारण मोतिहारी जिले के मधुबन थानांतर्गत सवंगिया गांव निवासी एक ही परिवार के सभी आठ श्रद्धालु पूजा करने बासुकीनाथ जा रहे थे.
सामने से आ रहे ट्रक की भी गति काफी तेज थी. हिरनाटांड़ गांव के समीप दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक ने भगाने का प्रयास किया, किंतु कुछ दूर आगे जाने के बाद गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस पहुंची और ऑटो से निकाल कर घायलों को सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर एहसान उत तोहिद ने जगदेव भगत (45) को मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान मनीषा (18), चिंता देवी (46), चिंता के पति श्री चंद्र प्रसाद (50) की भी सदर अस्पताल में मौत हो गयी. गंभीर हालत में रवि रंजन, ब्रह्मती देवी, झुनू प्रसाद, धनवंती देवी व ऑटो चालक जमुई जिले के झाझा निवासी योगेंद्र यादव का अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है.
ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एनएल पंडित व डॉ बीपी सिंह भी पहुंचे और घायलों को ओटी में शिफ्ट कर इलाज किया. घटना की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं के पुरोहित भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.