इससे पहले मतदाता सूची का प्रकाशन, मतदाता सूची का स्क्रूटनी, अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन, नाॅमिनेशन प्रपत्र का स्क्रूटनी, नाम वापसी आदि की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के बाद विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थी सक्रिय हो गये हैं. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड छात्र मोरचा सहित अन्य संगठन भी रेस हो गये हैं. कॉलेज स्तर पर कुछ छह पद के लिए भाग्य आजमाने के लिए विद्यार्थियों की सक्रियता देखी जा सकती है.
एक्टिव छात्रों को अपने पाले में करने के लिए विभिन्न संगठन जुगत में लग गयी है. कई ऐसे विद्यार्थी है जो पूर्व में संगठन से निकल बाहर कर दिये गये हैं. वो सीधे तौर पर किस्मत आजमाने की तैयारी में जुटे हैं. कॉलेज में छात्रों से संपर्क करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कॉलेज अवधि के बाद छात्रों से संपर्क करने के लिए पुस्तकालयों अथवा प्राइवेट कोचिंग सेंटर के बाहर भी प्रतीक्षा करते नजर आते हैं.