आरमित्रा प्लस टू विद्यालय, आरएल सर्राफ हाइस्कूल व मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के जर्जर भवनों पर गंभीरता से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन का निर्माण कराया जाये. साथ ही हाइस्कूलों में चहारदीवारी निर्माण, मेन गेट लगाने के साथ-साथ स्कूल कैंपस की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.
विद्यालय के समुचित विकास के लिए 11 सितंबर तक विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में आरमित्रा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ शंकर प्रसाद, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह एवं मातृ मंदिर बालिका उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजनारायण खवाड़े आदि उपस्थित थे.