Advertisement
सुराग देने वालों को 10 लाख का इनाम
जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री. सीबीआइ की घोषणा देवघर : जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ जांच दो साल से चल रही है, लेकिन टीम को कुछ खास पता नहीं चल सका है. अब सीबीआइ टीम भी डबल मर्डर मिस्ट्री में आम लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. इस कांड में सुराग देने वालों […]
जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री. सीबीआइ की घोषणा
देवघर : जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ जांच दो साल से चल रही है, लेकिन टीम को कुछ खास पता नहीं चल सका है. अब सीबीआइ टीम भी डबल मर्डर मिस्ट्री में आम लोगों से मदद की गुहार लगा रही है.
इस कांड में सुराग देने वालों के लिए सीबीआइ की तरफ से 10 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल सहित पुराने सदर अस्पताल गेट, जसीडीह थाना, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन, नगर थाना, कुंडा थाना व चौक-चौराहों पर सीबीआइ टीम ने रविवार को पोस्टर चस्पा किया.
पोस्टर के माध्यम से सीबीआइ टीम ने अपील की है कि कांड में सही सुराग देने वालों का नाम-पता गुप्त रख कर 10 लाख रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा. उक्त सूचना कोई भी सीबीआइ के विशेष अपराध शाखा एसके सिंह पथ पटना के कार्यालय में पहुंच कर दे सकते हैं या कार्यालय के फोन नंबर 0612-2239711, 2235588, 2235599 व 09431821763 पर कॉल कर दे सकते हैं.
सीबीआइ द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में जिक्र है कि 26 मई 2013 को दो नाबालिग सहेलियों की हत्या कर लाश डाबरग्राम पुलिस लाइन स्थित तालाब में फेंका गया था. दूसरे दिन 27 मई 2013 को उक्त दोनों सहेलियों की लाश बरामद हुई थी. अगर इस कांड से संबंधित सही जानकारी किसी के पास है तो मदद की अपील सीबीआइ ने की है. जानकारी हो कि पटना सीबीआइ विशेष अपराध शाखा की टीम उक्त कांड की जांच में दो साल से जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement