Advertisement
प्राइमरी शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन
देवघर: संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स ने होटल बैद्यनाथ के सभागार में श्रावणी मेला 2016 का सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह में चेंबर ने देवघर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ सदर दीपक कुमार पांडेय, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा और आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट के जीतेश राजपाल को सम्मानित किया गया. समारोह में डीसी […]
देवघर: संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स ने होटल बैद्यनाथ के सभागार में श्रावणी मेला 2016 का सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह में चेंबर ने देवघर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ सदर दीपक कुमार पांडेय, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा और आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट के जीतेश राजपाल को सम्मानित किया गया. समारोह में डीसी ने श्रावणी मेला का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जिस शहर की आबादी ही चार लाख है, वहां 35 लाख भक्त आये.
मात्र नौ हजार पुलिसकर्मियों द्वारा इतनी बड़ी भीड़ का नियंत्रण करना बिना बाबा भोले के आशीर्वाद के संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि कई नयी व्यवस्था इस बार इंप्लीमेंट हुए, जिसमें सबों का सहयोग मिला. देवघर के एक-एक व्यक्ति इस सफलता का हकदार है. इसलिए यह जो सम्मान चेंबर ने दिया है यह सम्मान सभी एक-एक कर्मी, अधिकारी, धर्मरक्षिणी, मीडिया, स्वयं सेवी संस्थाएं व देवघर के तमाम लोगों को समर्पित करते हैं.
फीडबैक का करेंगे डॉक्यूमेंटेशन : एसपी
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि श्रावणी मेले को देवघर के लोगों ने सफल बनाया है. क्योंकि नयी व्यवस्था को कांवरियों ने, देवघर के लोगों ने स्वीकार किया. व्यवस्था का अनुपालन किया, तभी यह सफलता मिल पायी है. लेकिन नयी व्यवस्था के आइडिया को इंप्लीमेंट करने की शक्ति बाबा भोले ने दी. यही नहीं उनके आशीर्वाद से ही सभी नयी व्यवस्था इस बार सफल रही है. उन्होंने चेंबर के फीडबैक की भी प्रशंसा की और कहा कि फीडबैक का वे डॉक्यूमेंटेशन करेंगे ताकि आने वाले अधिकारियों को मार्गदर्शन मिल सके. समारोह में एसडीपीओ दीपक पांडेय और डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा ने भी अपना अनुभव शेयर किया. सम्मान समारोह में चेंबर के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, महासचिव आलोक मल्लिक, उपाध्यक्ष प्रमोद छावछरिया, अलख निरंजन शर्मा,धनंजय सिंघानिया, राजन कुमार झा, पवन कुमार टमकोरिया, अशोक मोदी, अरुण साह, संजीत कुमार सिंह, संजीव अग्रवाल, उमेश राजपाल, पीयूष जायसवाल व रोटरी क्लब के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी डीसी-एसपी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सबसे पहले पीयूष जायसवाल ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का संचालन पंकज ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक अग्रवाल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement