स्थानीय यूनिट के सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दो सितंबर को 12 सूत्री मांगों के समर्थन में केंद्रीय ट्रेड यूनियन व एफएमआरएआइ के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. तमाम मेडिकल रिप्रजेंटेटिव सहित महंगाई से त्रस्त आमलोगों से भी समर्थन कर सफल बनाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा दो सितंबर की हड़ताल में देशभर के करीब एक लाख से अधिक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) शामिल होंगे. बैठक में उपाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, कुणाल गोरांय, सत्यजीत कुमार, सुखसागर चौधरी, रवि कुमार व अन्य एमआर मौजूद थे.