Advertisement
पुलिस की नजर फरजी प्रमाण पत्र के संगठित रैकेट पर!
फरजी प्रमाण पत्र वाले 17 शिक्षकों पर गिरेगी गाज डीसी के निर्देश पर जोड़ा गया नाम, कार्रवाई तय अब गेंद पुलिस के पाले में आरोपित नवनियुक्त शिक्षकों से भी पुलिस कर सकती है पूछताछ फरजी टेट प्रमाण पत्र कैसे उनके हाथ लगे, पता लगायेगी पुलिस हो सकता है एक बडे रैकेट का परदाफाश पुलिस जुटी […]
फरजी प्रमाण पत्र वाले 17 शिक्षकों पर गिरेगी गाज
डीसी के निर्देश पर जोड़ा गया नाम, कार्रवाई तय
अब गेंद पुलिस के पाले में
आरोपित नवनियुक्त शिक्षकों से भी पुलिस कर सकती है पूछताछ
फरजी टेट प्रमाण पत्र कैसे उनके हाथ लगे, पता लगायेगी पुलिस
हो सकता है एक बडे रैकेट का परदाफाश
पुलिस जुटी जांच में
देवघर : फरजी टेट प्रमाण पत्रों की जांच के बाद हुए एफआइआर में डीसी के निर्देश पर 17 शिक्षकों के नामों की सूची प्रशासन ने नगर थान को सौंप दिया है. इन सभी शिक्षकों पर गाज गिरना तय है.
पुलिस अब इस बात पर भी अनुसंधान करेगी कि आखिर इन नव नियुक्त शिक्षकों के पास फरजी टेट प्रमाण पत्र कहां से आये. पुलिस इस केस में बड़े रैकेट का भी खुलासा करने की दिशा में बढ़ रही है. क्योंकि बिना सुनियोजित तरीके से यह फरजीवाड़ा संभव नहीं है. इसलिए इस बाता का खुलासा होना बाकी है कि फरजी प्रमाण पत्र आखिर किन लोगों ने उन शिक्षकों को उपलब्ध कराये. पूरी तहकीकात होगी तो देवघर ही नहीं झारखंड में फरजी टेट प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों का बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस इस दिशा में अपने अनुसंधान को बढ़ा रही है.
सूचा में वैसे शिक्षकों के नाम हैं जिनके प्रमाण पत्र जांच में फरजी पाये गये. जो सूची सौंपी गयी है उसमें दिलीप कुमार दास, निशा शालिनी मुर्मू, विनोद कुमार दास, अर्चना भारती, रीता कुमारी, ज्योतिश कुमार मंडल, अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार, शांतनु सौरभ, रतन कुमार सिन्हा, सीताराम यादव, कंचन कुमारी, धनंजय कुमार, पवन कुमार, घनश्याम मुरारी, पॉली सेन व सुजीत कुमार के नाम शामिल हैं.
उपरोक्त टेट पास शिक्षकों के प्रमाण पत्र पहली जांच कमेटी ने भी फरजी पाया था. उसके बाद सभी 17 संदेहास्पद टेट सर्टिफिकेट को जांच के लिए काउंसिल को भेजा गया. काउंसिल ने सभी के प्रमाण पत्रों का फरजी करार दिया. अब थाने में नामों की सूची मिलने के बाद इन शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. इन सभी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
जांच का दायरा और बढ़ेगा
उधर,डीसी ने शेष सभी टेट पास नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच का आदेश पहले ही दे दिया है. डीसी ने स्पष्ट किया है कि पहली जांच में 17 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फरजी पाये जाने पर इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि और भी फरजी प्रमाण पत्र हो सकते हैं. इसलिए सभी नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की पूरी जांच होगी. जांच का दायरा और बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement