सारवां: डीडीसी शशिरंजन प्रसाद ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ धीरेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी अपना आवासन प्रखंड के सरकारी क्वार्टरों में करना सुनिश्चित करें.
काम मांगो अभियान कार्यक्रम पर कहा कि मनरेगा कार्य में महिलाओं की तय भागीदारी को हर हाल बढ़ायें. उन्होंने कहा कि महिलाओं के जॉब कार्ड के अलावा उनका अकाउंट खुलवायें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि कोई काम मांगने प्रखंड आता ही नहीं, केवल मुफ्त का अनाज मांगने के लिए ही लोग मुख्यालय आते हैं.
प्रभा भारती के प्राणु सिंह ने डीडीसी से महिला मजदूरों के एकाउंट के लिए संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को निर्देश देने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व बीडीओ संजय कुमार दास, डा सुशील कुमार सिंह, प्रधान सहायक मदन राय आदि उपस्थित थे.