देवघर: जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर ने कार्यालय कर्मचारियों के लिए कार्य का आवंटन कर दिया है. कार्य आवंटन से संबंधित कार्यालय आदेश भी जारी किया गया है. आवंटित कार्यो से संबंधित फाइलों का आदान-प्रदान, कर्मचारियों को नियमित एवं समय पर कार्यालय आने व जाने के साथ-साथ आवंटित कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
कर्मचारी महेश्वर सोरेन : अल्पसंख्यक विद्यालय के सभी कार्य, मधुपुर व देवीपुर प्रखंड के सभी कार्य. राम गोपाल मुमरू : अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, शिक्षकों का स्थानांतरण, अंतर जिला स्थानांतरण, निलंबन, आरोप, निरीक्षण संबंधी कार्य व सारठ व पालोजोरी प्रखंड के सभी कार्य एवं आगम पंजी का संधारण करेंगे.
मनीष कुमार : शिक्षक नियुक्ति -प्रोन्नति, उच्च न्यायालय वाद-अवमाननावाद, एमडीएम, सारवां व करौं अंचल का सभी कार्य, जिला परिषद की बैठक, बीइइओ का सभी कार्य, उच्चधिकारी का पत्रचार, कार्यालय स्थापना व अंकेक्षण एवं निष्पादन. भूदेव प्रसाद राय : शिक्षक स्थापना, जन शिकायत कोषांग का पत्रचार, जसीडीह अंचल का सभी कार्य, निर्गत पंजी का संधारण. संतोष कुमार : सूचना का अधिकार, विधानसभा, समिति, 20 सूत्री कार्यक्रम, मोहन एवं देवघर अंचल के सभी कार्य. जयती दास गुप्ता : मध्याह्न् भोजन दैनिक
अनुश्रवण. विष्णु देव मेहरा : दिन के 10 से 1 बजे डीएसइ कार्यालय एवं 2 से शाम 5 बजे झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय. रतन कुमार घोष : दिन के 10 बजे से 1 बजे तक झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय एवं 2 बजे से शाम 5 बजे तक डीएसइ कार्यालय. परमानंद सिंह व नारायण प्रमाणिक : डाक वितरण संबंधी कार्य देखेंगे.