Advertisement
संभल जायें ! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब 10 गुना ज्यादा जुर्माना
देवघर: किसी भी शहर के लिए ट्रैफिक की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है. इससे निजात पाना हर किसी के लिए मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होती है, जो ट्रैफिक नियमों को पालन करते हैं. पटना की बात करें, तो यहां भी कुछ लोग ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते […]
देवघर: किसी भी शहर के लिए ट्रैफिक की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है. इससे निजात पाना हर किसी के लिए मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होती है, जो ट्रैफिक नियमों को पालन करते हैं. पटना की बात करें, तो यहां भी कुछ लोग ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं.
अधिकांश लोग तो अपनी मन-मरजी चलाते हैं. कई लोगों की यह भी मानसिकता होती है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, जुर्माना दे देंगे. आखिर जुर्माना होता ही कितना है. ऐसे लोगों को अब संभल जाना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा. अच्छी खबर यह है कि कैबिनेट ने सड़क सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी के अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इसे हरी झंडी दिखाई गई है और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रेड सिग्नल भी दिखा दिया गया है. इसमें यह नियम लागू हुआ है कि अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 10 गुना जुर्माना जमा करना होगा.
लोगों को अब जागरूक होना ही होगा
कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलने के बाद लोगों को अब जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि इस नियम का पालन नहीं करने पर उन्हें न सिर्फ जुर्माो के रूप में अधिक पैसे जमा करने होंगे, बल्कि कुछ केसेज में लोगों को जेल की भी सजा काटनी पड़ सकती है. इसलिए आम लोगों को अब ट्रैफिक के सभी सिग्नल पर ध्यान देना जरूरी है. इस बारे में ट्रैफिक पुलिस वालों का भी कहना है कि इस विधेयक में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माने का प्रस्ताव है. वैसे जुर्माना एक रुपये हो या दस हजार रुपये, लोगों को इसे देने की नौबत नहीं लानी चाहिए, लेकिन कई लोग जानबूझ कर गलती करते हैं. उनकी सोच रहता है कि हेलमेट न लगाने से ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये जमा करना पड़ेगा, इसलिए गलती कर देते हैं. इसलिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement