देवघर: गणतंत्र दिवस के मौके पर मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग मामलों के छह बंदियों को रिहा किया गया. सभी बंदियों की कारावधि को सजा मान कर यह लाभ दिया गया.
सीजेएम की अदालत के दो बंदी योगेंद्र यादव व रवि शंकर झा थे जबकि एसडीएम कोर्ट के चार बंदी मो सरफराज, राजू यादव, रामदेव पासी व प्रदीप दास थे. एसडीएम कोर्ट के चारों बंदी धारा 109 के तहत कारा में बंद था जबकि सीजेएम कोर्ट के बंदी पर चोरी का आरोप था. जेल अदालत के बाद कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बंदियों को सही समाज बनाने का अनुरोध किया गया. शिविर की अध्यक्षता सीजेएम वीणा मिश्र ने की.
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र, जेएम अनूप तिर्की, डालसा मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य एफ मरीक, काराधीक्षक मो हामिद अख्तर, जेल डॉक्टर राजमणि प्रसाद के अलावा अधिवक्ता संजय मिश्र, अनिता चौधरी, राजीव रंजन महतो, डालसा कर्मी संजय कुमार सिन्हा, पेशकार कामेश्वर साहु आदि थे. सबों ने कानूनी जानकारियां दी.