जिक्र है कि चोर उनके घर के चार दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. इसके बाद आलमीरा तोड़ कर कीमती जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गया. कितने के क्या-क्या सामान की चोरी हुई है, इसका ब्योरा प्राथमिकी में नहीं दिया गया है. यह कहा गया है कि चोरी गये सामान का ब्योरा गृहस्वामी आद्यानंद झा के आने के बाद दिया जायेगा.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसके महतो सहित एसआइ सिराजुद्दीन खान व एएसआइ राजेश प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. बताया जाता है कि नंदकुमारम के पिता आद्यानंद झा सहित अन्य परिजन करीब तीन माह से घर में नहीं हैं. वे लोग इलाज के लिए बाहर गये हैं. इस दौरान घर के देखभाल की जिम्मेवारी नंदकुमारम के मौसा शिवचंद्र को दी गयी थी. बुधवार को बीमार रहने के कारण वे घर में ही रह गये. रात में सोने के लिए नहीं आ सके. सुबह में जब वहां गये तो घर का ताला टूटा पाया. अंदर गये तो आलमीरा भी टूटा था और सामान नीचे में बिखरा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक आलमीरा से उनके पैतृक स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली गयी है. इसके बाद फोन कर थाने को सूचित किया. घटनास्थल से नगर पुलिस की टीम ने चार टूटा ताला व एक संड़सी बरामद कर थाना लाया है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.